चुनाव आयोग (EC) के आकड़ों के हिसाब से छह क्षेत्रीय दलों के गठबंधन ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने सोमवार को मिजोरम विधानसभा में बहुमत हासिल कर लिया. 40 सीटों वाली विधानसभा में ZPM ने 26 में सीटें जीत ली हैं और वो एक पर फिलहाल आगे है. वहीं सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) ने 7 सीटें जीती ली है और वो तीन पर आगे है वहीं बीजेपी ने 2 सीटें जीती है वहीं कांग्रेस एक पर आगे है.
मिज़ोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है-लालदुहोमा
वहीं बड़ी जीत हासिल करने वाली ZPM के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने सेरछिप में कहा, “मिज़ोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है…निवर्तमान सरकार से हमें यही विरासत मिलने वाली है…हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है और उसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.”
#WATCH सेरछिप: ZPM के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, “मिज़ोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है…निवर्तमान सरकार से हमें यही विरासत मिलने वाली है…हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने जा रहे हैं। वित्तीय सुधार आवश्यक है और उसके लिए हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा… pic.twitter.com/Mx1cemn62m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
मिजोरम चुनाव परिणाम 2023 से जुड़ी दस बड़ी बातें :
1-तीन राउंड की गिनती के बाद मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा आइजोल ईस्ट-1 सीट ZPM के लालथनसांगा से हार गए हैं.
2-उप मुख्यमंत्री तावंलुइया अपनी तुईचांग सीट पर जेडपीएम उम्मीदवार डब्ल्यू छुआनावमा से 909 वोटों के अंतर से हार गए.
3-सेरछिप सीट जीतने वाले लालडुहोमा ने अपने एमएनएफ प्रतिद्वंद्वी जे माल्सावमजुआला वानचावंग को 2,982 वोटों से हराया.
4-जेडपीएम ने कोलासिब, चालफिल, तवी, आइजोल उत्तर-द्वितीय, आइजोल पश्चिम-द्वितीय, आइजोल पश्चिम-III, आइजोल दक्षिण-I, आइजोल दक्षिण-III, लेंगटेंग, तुइचांग, चम्फाई उत्तर, तुइकुम, , लुंगलेई दक्षिण, लॉन्गत्लाई पूर्व और ह्रांगतुर्जो, दक्षिण सागर, लुंगलेई पश्चिम में जीत हासिल की.
5-मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री आर लालथंगलियाना दक्षिण तुइपुई सीट पर जेडपीएम के जेजे लालपेखलुआ से हार गए.
6-आइजोल पश्चिम-II निर्वाचन क्षेत्र में ZPM की लालनघिंगलोवा हमार विजयी हुई हैं.
7-जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा कि वह नतीजों से आश्चर्यचकित नहीं हैं. लालदुहोमा ने कहा, “…मुझे आश्चर्य नहीं है कि मुझे यही उम्मीद थी…पूरे नतीजे आने दीजिए…मतगणना प्रक्रिया चल रही है…”
8-लालदुहोमा ने कहा कि वह मिजोरम में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए मंगलवार या बुधवार को राज्यपाल से मिलेंगे.
9-40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा चुनाव 7 नवंबर 2013 को हुए थे. एमएनएफ को जेडपीएम, कांग्रेस और बीजेपी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
10-पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद से मिजोरम के राजनीतिक परिदृश्य पर कांग्रेस और एमएनएफ का वर्चस्व रहा है
ये भी पढ़ें-Parliament Winter Session: लोकसभा में पीएम की मौजूदगी में लगे तीसरी बार मोदी सरकार…