लगातार विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की. भुवनेश्वर पहुंचे नीतीश कुमार ने हलांकि अपनी यात्रा को गैर राजनीतिक बताया. इस मुलाकात में ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद थे. इससे पहले नीतीश एक ही दिन में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर चुकें है.
नवीन पटनायाक न मुलाकात के बाद किया ट्वीट
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद नवीन पटनायक ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ” #बिहार के मुख्यमंत्री @नीतीश कुमार से #भुवनेश्वर में मिलकर खुशी हुई, #ओडिशा बिहार और पड़ोसी राज्य के लोगों के साथ एक विशेष बंधन साझा करता है. आशा है कि ओडिशा में उनका प्रवास सुखद और फलदायी रहा होगा.”
Glad to meet #Bihar Chief Minister Shri @NitishKumar in #Bhubaneswar. #Odisha shares a special bond with Bihar and the people of the neighbouring state. Hope he had a pleasant and fruitful stay in Odisha. pic.twitter.com/tPGtvRisAz
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) May 9, 2023
गैर राजनीतिक थी मुलाकात-नीतीश कुमार
वहीं नीतीश कुमार ने भी इस मुलाकात को गैर राजनीतिक बताया. उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक से उनके रिश्ते पुराने हैं. वहाँ भी कई सारे लोगों की तरह ओडिशा घूमने चले आए हैं.
आपको बता दें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई भी जाने वाले हैं. वहां वो शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. चर्चा है कि 11 मई को नीतीश कुमार मुंबई जा सकते हैं.
नीतीश कुमार ने दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है. 2024 की लड़ाई में नीतीश बड़ी भूमिका निभाना चाहते है इसलिए वो एक एक कर सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Imran Khan arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार, इस्लामाबाद HC ने पुलिस प्रमुख को किया तलब