दिल्ली
राजधानी दिल्ली में भी कितनी आसानी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा है , इसका एक ताजा मामला सामने आया है नई दिल्ली के कैंट इलाके से. 29 अक्टूबर को सुबह करीब 5.20 बजे दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि NH 8 दिल्ली कैंट इलाके से एक शख्स की हथियारों के दम पर कार लूट ली गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो मेरठ के रहने वाले शख्स राहुल ने पुलिस को बताया कि तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए थे जिन्होंने हथियारों के दम पर उसकी सफेद रंग की कार लूट ली..कार लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पहले एक बाइक पर सवार होकर 3 लोग आते हैं उसके बाद सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार वहां पहुंचती है बाइक पर सवार एक लाल जैकेट वाला शख्स पहले कार की तरफ जाता है उसकी रेकी करता है और उसके बाद जैसे ही कार चालक गाड़ी से बाहर निकलता है तो उसे हथियार के दम पर लाल जैकेट वाला शख्स धमकाने लगता है.इसी बीच बाइक पर सवार होकर आया दूसरा शख्स कार का दरवाजा खोलने कोशिश करता है लेकिन गाड़ी लॉक होने की वजह से वो उसे नहीं खोल पाता है. जबकि तीसरा बदमाश बाइक पर बैठकर सब कुछ देख रहा होता है. दोनों बदमाश कार चालक को धमकाने लगते हैं .कार चालक से धक्का-मुक्की होती है और उसके बाद पिस्टल दिखाकर उससे कार की चाभी ले लेते हैं और फिर कार में बैठ जाते हैं बाइक पर बैठा उनका तीसरा साथी अपने दोनों साथियों के कार में बैठने के बाद बाइक को मौके पर छोड़कर कार के पीछे की तरफ जाकर बैठ जाता है और उसके बाद ये तीनों बदमाश फॉर्च्यूनर कार लेकर फरार हो जाते हैं . पुलिस सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है.
दिल्ली: दिल्ली कैंट में हथियार दिखाकर बदमाशों ने युवक से लूटी फॉर्च्यूनर कार pic.twitter.com/xMqMZTXh23
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 30, 2022

