Wednesday, July 2, 2025

Crime :बिहार सरकार में मंत्री Jama khan के काफिले पर हमला, कारवाने इत्तेहाद और भाईचारा यात्रा का हुआ विरोध

- Advertisement -

अररिया :  इस वक्त एक बड़ी खबर अररिया से निकलकर सामने आ रही है जहां सरकार के मंत्री जमा खान (Jama khan )और एमएलसी खालिद अनवर (Khalid anwar) के काफिले पर हमला किया गया है. इस दौरान सर्किट हाउस में भी जोरदार हंगामा किया गया है. मंत्री जमा खान के गाड़ियों पर पत्थरों से हमला किया गया .  गुस्साये लोगों ने जेडीयू नेताओं की गाडियों पर कचड़ा फेंका और फिर कार के शाशे तोड़ डाले, वाइपर नोच डाला.

कारवाने इत्तेहाद का विरोध

दरअसल जनता दल यूनाइटेड के नेता इस महीने की शुरुआत के साथ ही बिहार में कारवाने इत्तेहाद और भाईचारा यात्रा निकाले रहे हैं. इस यात्रा के तहत जदयू के मुस्लिम समाज से आने वाले  नेता और कार्यकर्ता तमाम मुस्लिम  इलाकों में जा रहे हैं और मुसलमान वोटरों को अपने पक्ष में एकजुट करने की कोशिश में जुड़े हुए हैं.  इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री जमा खान और एमएलसी खालिद अनवर अररिया पहुंचे . अभी दोनों नेता सर्किट हाउस में ही थे कि कुछ लोगों ने नेताओं के काफिले पर  हमला कर दिया. दोनों नेता जिस सर्किट हाउस में रुके हुए थे वहां भी जोरदार हंगामा किया गया है. इस घटना के बाद मौके पर जिले के पुलिस का ताम अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन जारी है .

पुलिस की टीम उन लोगों के ढ़ूंढने में लगी है जिन्होंने हमला किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news