अररिया : इस वक्त एक बड़ी खबर अररिया से निकलकर सामने आ रही है जहां सरकार के मंत्री जमा खान (Jama khan )और एमएलसी खालिद अनवर (Khalid anwar) के काफिले पर हमला किया गया है. इस दौरान सर्किट हाउस में भी जोरदार हंगामा किया गया है. मंत्री जमा खान के गाड़ियों पर पत्थरों से हमला किया गया . गुस्साये लोगों ने जेडीयू नेताओं की गाडियों पर कचड़ा फेंका और फिर कार के शाशे तोड़ डाले, वाइपर नोच डाला.
बिहार के अररिया में मंत्री जमा खान और एमएलसी खालिद अनवर के काफिले पर हमला , गाडियों के शीशे तोड़े गये.#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/hiyJWJqWay
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 19, 2023
कारवाने इत्तेहाद का विरोध
दरअसल जनता दल यूनाइटेड के नेता इस महीने की शुरुआत के साथ ही बिहार में कारवाने इत्तेहाद और भाईचारा यात्रा निकाले रहे हैं. इस यात्रा के तहत जदयू के मुस्लिम समाज से आने वाले नेता और कार्यकर्ता तमाम मुस्लिम इलाकों में जा रहे हैं और मुसलमान वोटरों को अपने पक्ष में एकजुट करने की कोशिश में जुड़े हुए हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री जमा खान और एमएलसी खालिद अनवर अररिया पहुंचे . अभी दोनों नेता सर्किट हाउस में ही थे कि कुछ लोगों ने नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया. दोनों नेता जिस सर्किट हाउस में रुके हुए थे वहां भी जोरदार हंगामा किया गया है. इस घटना के बाद मौके पर जिले के पुलिस का ताम अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन जारी है .
पुलिस की टीम उन लोगों के ढ़ूंढने में लगी है जिन्होंने हमला किया.