एटा (EATH)
मिलिये उत्तर प्रदेश की एक बेहद प्रतीभाशाली बच्ची आशीपाल से. चौथी कक्षा की छात्रा है लेकिन टेलेंट ऐसा कि देखने वाले अपनी आंखों पर भरोसा ना करें.
26 सेकेंड में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के नाम .. है कोई सानी ?#real talent#UttarPradesh #girls pic.twitter.com/zhMbpIXo7r
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 14, 2022
आशीपाल की खासियत है कि मात्र चौथी कक्षा में पढ़ने के बावजूद उसे उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के नाम जुबानी याद हैं. इससे भी बड़ी बात ये कि आशी एक सांस में सभी जिलों के नाम गिना सकती है.. ये करिशमा उसने कर दिखाया है, वो भी मात्र 26 सेंकेंड में.आशी के एटा के सरकारी प्राइमरी स्कूल झकरई की छात्रा है..
चौथी में पढने वाली छात्रा आशी पाल ने महज 26 सेकंड में यूपी के 75 जिलों के नाम गिनाने का अनोखा कीर्तिमान रिकॉर्ड बनाया है.इस छात्रा के वीडियो को देखकर हर कोई दे रहा है शाबाशी.