Meerut murder: मेरठ की मुस्कान रस्तोगी जिसपर अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या करने का आरोप है, उसके माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी को फांसी पर लटका दिया जाए.
मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने एनडीटीवी को बताया कि उनकी बेटी शिमला से लौटने के बाद अपने माता-पिता से मिलने आई थी. उसकी मां के अनुसार, मुस्कान ने कबूल किया कि उसने सौरभ की हत्या की है.
Meerut murder: हमारी बेटी ही समस्या थी-मुस्कान की मां
मुस्कान की मां ने NDTV को बताया, “सौरभ मुस्कान से “अंधाधुंध प्यार करता था”. हमारी बेटी ही समस्या थी. उसने उसे उसके परिवार से अलग करवा दिया. और अब उसने यह कर दिया.”
4 मार्च को लापता हुए सौरभ राजपूत की कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी, उसके शरीर के टुकड़े कर दिए और उसे सीमेंट से एक ड्रम में बंद कर दिया.
दामाद के परिवार के समर्थन में मुस्कान की मां
रस्तोगी ने अपने दामाद के परिवार का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने मुस्कान को गिरफ्तार करवाया. कविता रस्तोगी ने NDTV को बताया, “उन्हें न्याय मिलना चाहिए. उसने (सौरभ) सब कुछ दांव पर लगा दिया और अपने माता-पिता, उनकी करोड़ों की संपत्ति को छोड़ दिया. और उसने उसे (हत्या) करवा दिया. वह हमारा बेटा भी था.”
जब मुस्कान के माता-पिता से पूछा गया कि वे अपनी बेटी के लिए क्या सजा चाहते हैं, तो उन्होंने नम आंखों से उसे मृत्युदंड देने की मांग की और कहा कि मुस्कान ने “जीने का अधिकार खो दिया है”.
‘मुस्कान और साहिल नशे में थे’: महिला के माता-पिता
एनडीटीवी से बात करते हुए मुस्कान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला नशे में थे और उन्होंने उसके पति की हत्या कर दी क्योंकि वह उन्हें मिलने से रोकता था.
उसकी माँ ने कहा कि सौरभ ने हमेशा अपनी पत्नी का साथ दिया. कविता रस्तोगी ने कहा, “जब वह लंदन के लिए रवाना हुआ, तो हमने उससे कहा कि वह हमारे साथ रह सकती है. मुस्कान नहीं चाहती थी क्योंकि वह प्रतिबंध नहीं चाहती थी. और सौरभ ने उसका साथ दिया.”
सौरभ के परिवार ने दर्ज कराया मामला
पुलिस ने पीटीआई को बताया कि सौरभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
उसके परिवार के अनुसार, मुस्कान ने अपने फोन से संदेश भेजकर उन्हें गुमराह करने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें-Meerut murder: मेरठ में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को सीमेंट से भरे ड्रम में छिपाया