Bihar Film Conclave: शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना में पहली बार फिल्म कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है. पटना के होटल ताज में सरकार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार से जुड़े बड़े-बड़े फिल्मी कलाकार पहुंच रहे है. उप मुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय सिन्हा की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में इस कॉनक्लेव में फिल्म निर्माता और निर्देशक भी मौजूद रहेंगे. बिहार फिल्म नीति को मंजूरी मिलने के बाद आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद फिल्म प्रोत्साहन नीति और बिहार में फिल्म को बढ़ावा देना है.
बिहार की प्रतिभा को बढ़ाएगी-विजय सिन्हा
बिहार फिल्म कॉन्क्लेव और नई फिल्म नीति पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “ये नई फिल्म नीति बिहार के प्राकृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को दिखाएगी. बिहार की प्रतिभा को बढ़ाएगी. रोज़गार भी बढ़ेगा. बिहार की विरासत और विकास की गति को बढ़ाएगी.”
इस नीति सब्सिडी पाने का रास्ता ना समझें-मनोज तिवारी
बिहार फिल्म कॉन्क्लेव और नई फिल्म नीति पर भाजपा सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा, “…बहुत समय से बिहार की फिल्म प्रोत्साहन नीति की अपेक्षा बिहार के कलाकार, निर्माता कर रहे थे… जहां-जहां NDA की सरकार है वहां फिल्म प्रोत्साहन को सच में प्रोत्साहित किया जा रहा है… फिल्म हमारी, कथानक हमारा और शूटिंग कहीं और होती थी… एक-एक फिल्म को जब 4 से 5 करोड़ की सहायता होने लगेगी तो बहुत बड़ा फायदा होगा क्योंकि प्रतियोगित बढ़ेगी… यह बहुत बड़ी पहल हो सकती है लेकिन मेरी निर्माताओं से प्रार्थना है कि इस नीति को केवल सब्सिडी पाने का रास्ता ना समझें…”
Bihar Film Conclave: यह स्थानीय कलाकारों के लिए बहुत बड़ी बात है-अक्षरा सिंह
वहीं, बिहार फिल्म कॉन्क्लेव और नई फिल्म नीति पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा, “…यह पहल हम सभी बिहार के और स्थानीय कलाकारों के लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि बहुत सारे लोग अपने सपनों को लेकर कुछ कारण वश यहीं रुक गए हैं हालांकि अब उन कलाकारों को यहां(प्रदेश में) मौका मिलेगा जो बेहद बड़ी बात है.”
ये भी पढ़ें-बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत पर विपक्ष का मुख्यमंत्री पर हमला,…