Tuesday, January 13, 2026

नेहरु पर एक मुकदमा दर्ज कर दें-जवाहर लाल नेहरु हाजिर हो….संसद में ऐसा क्यों बोले आरजेडी सांसद मनोज झा

Manoj Jha RajyaSabha : ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में ताबड़तोड़ बहस के बाद आज राज्यसभा की बारी आई. इस सदन में आरजेडी सांसद मनोज झा ने मोदी सरकार और उनकी कार्यशैली पर जमकर तंज किया.

Manoj Jha RajyaSabha – सरकार देश नहीं है 

मनोज झा ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि ‘उन्होने मंगलवार को कहा था कि मैं भारत का पक्ष रखने आया हूं. राजद नेता ने कहा कि भारत का पक्ष तो भारत के बाहर रखा जाता है, ये संसद तो खुद ही भारत है.इस संसद मे जो पक्ष और विपक्ष है, वो दोनों भारत है. भारत का पक्ष रखने के लिए सरकार ने डेलिगेशन बाहर भेजा. वो ठीक था लेकिन संसद मे तो सब भारत ही है. सरकार को ये समझना होगा कि सरकार देश नहीं है.

बार बार आ जाते हैं नेहरु

सांसद मनोज झा ने सत्ता पक्ष के नेताओं के द्वारा बार बार नेहरु जा की नाम लेने पर कहा कि ये सरकार बार-बार नेहरु जी को लेकर आ जाती. अच्छा हो कि नेहरु जी पर एक मुकदमा कर दो- जवाहरलाल नेहरू हाजिर हो. अगर इतने साल बाद भी नेहरूजी आपको परेशान कर रहे हैं तो उनमें कुछ तो बात थी .

पीएम मोदी करें ट्रंप के दावे का खंडन

मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ट्रंप के झूठ का खंडन करना चाहिये. अगर वो ट्रंप के झूठ का खंडन करते हैं तो पूरा विपक्ष उनके साथ खड़ा होगा. मनोज झा बोले कि पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप को सदी का सबसे बड़ा झूठा व्यक्ति घोषित करें.

 राजनीतिक के लिए जनता के मुद्दे काफी हैं, सेना पर ना करें राजनीति

राजद सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा कोई नारा नहीं ,एक संवेदनशील मुद्दा है. हमें ये फर्क समझना होगा कि सेना और राजनीतिक नेतृत्व अलग-अलग चीजें हैं. पहलगाम के अटेक ने पूर देश के एक कर दिया. हमारी सेना की खूबसूरती है कि यहां अलग-अलग धर्मों के लोग एक तिरंगे के नीचे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह आती थीं, हम सभी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था.

हमारी सरकार को ये समझना होगा कि आपदा के समय आई राष्ट्रीय एकता को वो अपने सरकार की जिम्मेदारियों से बचने के लिए शील्ड की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

 एक ट्वीट ने आतंकियो के मकसद को कामयाब कर दिया

मनोज झा ने संसद को उस ट्वीट की याद दिलाई जिसमें लिखा गया था कि पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछा,जाति नहीं. इस एक ट्वीट ने आतंकियों के उस मकसद को पूरा कर दिया क्योंकि उस बुलेट में बारुद के साथ नफरत की बारुद भी थी. भारत के लोगों की एकता ने आतंकियो के उस मनसूबे को तार तार कर दिया जिसकी उन्हें उम्मीद थी.

Latest news

Related news