Thursday, February 6, 2025

Nitish Kumar: इंडिया गठबंधन का संयोजक पद ठुकराने पर बोले मांझी “राजा” का सपना दिखाकर “सेनापति” बना दिजिएगा तो उ काहे सेनापति बनेगा? RCP सिंह ने सेहत पर उठाए सवाल

पटना : मुद्दई सुस्त, गवाह चुस्त बिहार में इंडिया गठबंधन को लेकर ये कहावत सबसे सटीक बैठती है. इंडिया गठबंधन को लेकर जितना उसमें शामिल पार्टियां चर्चा नहीं करती, उससे ज्यादा विपक्षियों को उसकी चिंता रहती है. अब शनिवार की बैठक में नीतीश कुमार Nitish Kumar के गठबंधन के संयोजक बनने से इनकार करने की खबरों के बीच नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी और हाल के विरोधी आरसीपी सिंह और जीतन राम मांझी ने उनपर निशाना साधा है.

Nitish Kumar को आरसीपी सिंह ने बताया बीमार

कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने कहा,”इसमें अब क्या कहना है, मैं तो एक बार नहीं कई बार कह चुका हूं नीतीश बाबू की जो स्थिति है शारीरिक रुप से, मानसिक रुप से वो किसी भी महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व का कैसे निर्वाहन कर सकते हैं. वो तो समझिए बिहार है जो झेल रहा है. तो उन्होंने जो मना कर दिया लोग जानते नहीं है क्या, लोगों को पता है नीतीश बाबू की वैसी स्थिति नहीं है.”
उन्होंने कहा कि “संयोजक का काम जितनी भी दल है उनके बीच में सामंजस्य स्थापित करना काम है इस हिसाब से नीतीश कुमार की ऐसी स्थिति नहीं है कि लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित कर सके. उनकों जब माइक दिया जाए तो वो कुछ भी बोल सकते है, ये उनकों भी पता नहीं है कि क्या बोल दें.”

मांझी ने मांगा लालू यादव से जवाब

वहीं नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए हम के सर्वेसर्वा जीतन राम मांझी ने कहा, “अब किसी को “राजा” बनाने का सपना दिखाकर “सेनापति” बना दिजिएगा तो उ काहे सेनापति बनेगा? जवाब तो लालू जी को देना चाहिए कि आखिर ऊ नीतीश जी के साथ ऐसा काहे किएं? “अच्छा भला आदमी को सपना दिखाकर कईसा बना दिया है सब” हम बहुत दुखी हैं.”

आपको बता दें , शनिवार को I.N.D.I.A Alliance की ऑनलाइन बैठक हुई थी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में नीतीश कुमार शामिल तो हुए लेकिन संयोजक बनने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है. नीतीश कुमार के इनकार के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे को इंडिया एलायंस का संयोजक बनाया गया.

ये भी पढ़ें-INDIA alliance की बैठक में नीतीश कुमार ने राहुल गांधी को संयोजक बनाने का…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news