Manish Sisodia got Bail: सुप्रीम कोर्ट ने अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांचे गए मामलों में सिसोदिया को नियमित जमानत मिल गई है. सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे. आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की जमानत पर पोस्ट लिख कहा, सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं 🙏#ManishKiBailSachKiJeet pic.twitter.com/ViMzXs9tfy
— AAP (@AamAadmiParty) August 9, 2024
सिसोदिया के बर्बाद हुए 17 महीने का हिसाब क्या देश के प्रधानमंत्री देंगे? -संजय सिंह
AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “ये AAP और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है. अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के लिए न्याय का रास्ता जल्द ही खुलेगा. जो 17 महीने मनीष सिसोदिया के बर्बाद हुए उसका हिसाब क्या देश के प्रधानमंत्री देंगे? जो 17 महीने दिल्ली के बच्चों के बर्बाद हुए, एक योग्य शिक्षा मंत्री के रूप में मनीष सिसोदिया जो दिल्ली के बच्चों को दे सकते थे उसका हिसाब कौन देगा? भाजपा का मकसद केवल एक है, विपक्ष के नोताओं को पकड़ कर जेल में डालो.
मनीष सियोदिया के घर से एक रुपया बरामद नहीं हुआ, कोई प्रोपर्टी और गहना नहीं मिला फिर भी आपने 17 महीने जेल में रखा. ED हमेशा समय मांगती रही और मामले को टरकाती रही. आज उन सब पर विराम लगा है ये हमारे लिए बहुत बड़ी खबर है.”
मुझे खुशी है कि उन्हें जमानत मिल गई- स्वाति मालीवाल
सुप्रीम कोर्ट के मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर नाराज़ आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, “मुझे खुशी है कि उन्हें जमानत मिल गई। मुझे उम्मीद है कि वह दिल्ली सरकार का नेतृत्व करेंगे और अच्छा काम करेंगे.”
वे अपना ऑफिस भी आकर फिर से ले सकते हैं- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, “कोर्ट इस बात को मान रहा है कि ED ने बिना ट्रायल के मनीष सिसोदिया को 17 महीने जेल में रखा. बिना ट्रायल के किसी को 17 महीने जेल में कैसे रख सकते हैं?…वे अपना ऑफिस भी आकर फिर से ले सकते हैं…आज शाम या कल शाम तक वे जेल से बाहर आ जाएंगे.
Manish Sisodia got Bail: आज सच्चाई की जीत हुई, शिक्षा की जीत हुई- शिक्षा मंत्री आतिशी
मनीष सिसोदिया की ज़मानत पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, “…एक झूठे केस में फंसाकर जेल में रखा गया. आज का दिन भारत के इतिहास में, भारत की शिक्षा क्रांति के इतिहास में दर्ज़ होगा. आज मनीष सिसोदिया को ज़मानत मिली है. आज सच्चाई की जीत हुई, शिक्षा की जीत हुई… मनीष सिसोदिया के द्वारा जिस स्कूल का शिलान्यास हुआ था, आज उसी स्कूल का उद्घाटन हो रहा है.
जमानत देते हुए कोर्ट ने की सीबीआई-ईडी पर कड़ी टिप्पणी
सिर्फ आप नेता ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी सिसोदिया को जमानत देते हुए कड़े आदेश दिए. पीठ ने कहा कि मनीष सिसोदिया 17 महीने से हिरासत में हैं और अभी तक मुकदमा शुरू नहीं हुआ है, जिससे उन्हें त्वरित सुनवाई के अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है. पीठ ने कहा कि इन मामलों में जमानत मांगने के लिए उन्हें ट्रायल कोर्ट में भेजना न्याय का मखौल होगा.