Thursday, February 6, 2025

Manish Kashyap: तमिलनाडु मामले में अफवाह फैलाने वाला यूट्यूबर मनीष कश्यप गिरफ्तार, कुर्की के डर से किया सरेंडर

शनिवार को बिहार पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट की अफवाह फैलाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण की खबर फैसले के बाद थाने के बाहर कश्यप के समर्थक भी जमा होने लगे हैं. आपको बता दें कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया है. पटना और चंपारण पुलिस के साथ ईओयू की गठित एसआईटी की 6 टीमें शुक्रवार से लगातार उसके ठिकानों और दूसरी जगहों पर छापेमारी कर रही थीं. मझौलिया थाने में कश्यप के आवास पर शुक्रवार को कुर्की भी की गई थी.

 

कुर्की और जब्ती के डर से किया सरेंडर

आपको बता दें बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस मनीष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी सिलसिले में उसके बैंच अकाउंट भी फ्रीज़ किए गए थे और अब उसकी सम्पतियों की कुर्की और जब्ती की कार्रवाई भी शुरु हो गई थी. मनीष ने कुर्की के डर से ही सरेंडर किया है

मनीष पर दर्ज है 7 मुकदमें

आपको बता दें बेतिया के रहने वाले मनीष कश्यप पर 7 केस दर्ज है. इनमें से 5 में वो चार्जशीटेड है तो 1 में जमानत पर है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके बैंक अकाउंड फ्रीज़ किए थे. पुलिस का कहना उसे मनीष कश्यप के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता के सबूत भी मिले इस पर जांच चल रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news