Monday, May 5, 2025

सरकार ने रात ढाई बजे मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढाने का प्रस्ताव दिया,रात ढ़ाई बजे ही प्रस्ताव पर चर्चा शुरु हुई,कांग्रेस ने मांगा श्वेतपत्र

Manipur President’s Rule : राज्यसभा में वक्फ बिल पास कराने के बाद सत्ता पक्ष की तऱफ से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को बढाने का प्रस्ताव पेश किया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने ये प्रस्ताव रात ढाई बजे  पेश किया . इसपर चर्चा की बात कही गई. इस पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरने ने राज्यसभा अध्यक्ष से कहा कि रात के ढ़ाई बज गये हैं, अगर इस प्रस्ताव पर अगले दिन 11 बजे बात की जाये लेकिन चेयर की तऱफ से उनके अपील को दरकिनार करते हुए सदन को जारी रखने का फैसला किया गया.

Manipur President’s Rule पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी से पूछे सवाल 

जब खरगे ने मणिपुर पर बोलना शुरु किया तब सभापति जगदीप धनकड़ चेयर से उठकर चले गये वहीं सभापति के पद हरवंश बैठे. रात ढाई बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बोलना शुरु किया. खरगे ने राष्ट्रपति शासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर पिछले दो साल से जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी एक बार भी मणिपुर के हालात को देखने नहीं गये. राहुल गांधी मणिपुर गये, कैंप में लोगों से मिले, कई एनजीओ और यहां तक कि कई जजेज भी मणिपुर गये लेकिन प्रधानमंत्री मोदी नहीं गये.खरगे ने सदन मे सवाल किया कि क्या पीएम मोदी को किसी जादूगर ने कहा है कि वो वहां ना जाये वर्ना  पॉवर चला जायेगा.

खरगे ने अमित शाह से चुटकी लेते हुए कहा कि अमित शाह जी को प्रधानमंत्री को बोलना चाहिये कि वो मणिपुर होकर आये. इस पर राज्यसभा में जोरदार नोकझोक हुई. खरगे के भाषण पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नडडा ने आपत्ति की जिसपर खरगे ने जोरदार जवाब दिया.

डेरेक ऑबराइन ने भी गृहमंत्री अमित शाह से पूछा सवाल 

डेरेक ऑराइन (टीएमसी)  राज्यसभा में नेता विपक्ष के बाद टीएमसी के डेरेक ऑबराइन को मणिपुर में राष्ट्पति शासन लागू करने पर बोलने के लिए कहा गया. डेरेक आबराइन ने कहा कि वो मणिपुर गये थे. वह जो हालात देखा उसका वर्णन करना मुश्किल है.

डेरेक ऑबराइन ने सदन में सवाल उठाया कि आखिर सरकार क्या चाहती है. रात के ढाई बजे बोलने के लिए कहा गया है. डेरेक ऑबराइन जब राज्यसभा मे बोल रहे थे, बीच में बीजेपी के सदस्यों ने टोकना शुरु कर दिया. इसपर ऑबराइन भड़क गये और उन्होंने सीधे गृहमंत्री को संबोधित करते हुए कहा  दिन के उजाले में मणिपुर पर बात कीजिये. ऐसे समय पर आप मणिपुर पर बात कर रहे हैं, जब ना कोई टीवी चैनल है ना कोई प्राइम टाइम है.  डेरेक ऑबराइन ने कहा कि रात तीन बजे मणिपुर पर बात की जा रही है, इससे पता चलता है कि आपको मणिपुर से कितना लगाव है ?

विपक्ष की तरफ से सभी सदस्यों ममिपुर में पिछले दो साल से जारी हिंसा और अस्थिरता पर सवला किया और सरकार के द्वारा उठाये गये कदमों पर सवाल उठाया.

पीएम को अमेरिका जाने का समय है लेकिन मणिपुर जाने का नहीं- संजय सिंह, आम आदमी पार्टी सासंद  

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह सुबह 3 बजे राज्यसभा में गरजे.संजय सिंह ने मणिपुर की उन तमाम घटनाओं का जिक्र किया जिसने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया. कारगिल में लड़ाई लड़ने वाले सैनिक की पत्नी को निर्वस्त्र किया गया, उस घटना की सदन को याद दिलवाया और देश के प्रधानमंत्री  नरेंदिर मोदी से सवाल किया कि क्यों एक बार भी पीएम मोदी उस राज्य मे नहीं गये…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news