Mamta Kulkarni : महाकुम्भ में हर कोई सनातन और अध्यात्म के रंग में सराबोर नजर आ रहा है. फिल्मी सितारे भी इसका हिस्सा बन रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ आकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और इसके बाद गृहस्थ जीवन का हिस्सा त्याग कर उन्होंने संन्यास ले लिया. ममता कुलकर्णी ने कई बड़ी फिल्मों में एक्टिंग की है.

Mamta Kulkarni ने किन्नर अखाड़े में आकर लिया संन्यास का संकल्प
बॉलीवुड की स्टार रह चुकी ममता कुलकर्मी पिछ्ले कफी समय से रुपहले पर्दे से गायब थी और ऐसी खबरे आती रही कि वो किसी आश्रम में रहकर साधु संतो की संगत कर रही थी. अब इस बार महाकुंभ में आकर ममता कुलकर्नी ने खुद उन खबरों पर मुहर लगा दी और अब समाज के सामने गृहस्थ जीवन से सन्यास लेने का संकल्प कर लिया. महाकुम्भ में किन्नर अखाड़े में सबसे पहले ममता कुलकर्णी का संन्यास संस्कार हुआ और फिर उसी अखाड़े में उसे नया नाम मिला- माई ममता नंद गिरी. किन्नर अखाड़े ने उनका पिंडदान कराने के बाद उनका पट्टाभिषेक भी उसी समय कर दिया.
महाकुम्भ में आना और यहां की भव्यता को देखना यादगार पल- ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी शुक्रवार को महाकुम्भ में किन्नर अखाड़ा पहुंची, जहां उन्होंने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. ममता इसके बाद अखिल भारतीय अखाड़े के अध्यक्ष रविंद्र पुरी से भी मिलीं. ममता साध्वी के कपड़ों में दिखीं. संन्यास और पट्टाभिषेक के बाद ममता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य होगा कि महाकुम्भ की इस पवित्र बेला में मैं भी साक्षी बन रही हूं. संतों का आशीर्वाद प्राप्त कर रही हूं. मानता का कहना है कि उन्होंने अपने गुरु श्री चैतन्य गगन गिरी से कुपोली आश्रम में 23 साल पूर्व दीक्षा ली थी और अब पूरी तरह संन्यास जीवन के साथ नई जिंदगी में प्रवेश कर रही हैं.
90 के दशक की मशहूर ग्लैमर गर्ल रह चुकी है ममता कुलकर्णी
90 के दशक की ये मशहूर अभिनेत्री बॉलिवुड में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली अभिनेत्रियों में पहले नंबर पर गिनी जाती थी. गोविंदा और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ उनकी जोड़ी को खूब पंसद किया जाता था. ममता कुलकर्णी ने आशिक आवारा, करण अर्जुन ,’नसीब’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘क्रांतिवीर’, ‘आंदोलन’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘घातक’, ‘वक्त हमारा है’ और ‘बाजी जैसी बड़ी फिल्में की, जो सुपर हिट रही थी. ममता ने बॉलुवड के सुपर स्टार्स शाहरुख खान से लेकर सलमान खान , सैफ अली खान, अक्षय कुमार , गोविंदा, संजय दत्त जैसे एक्टर्स के साथ काम किया. लेकिन जब से उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से नाम जुड़ा, उसके बाद ममता कुलकर्णी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नजर नहीं आई.
अ लग अलग रिपोर्ट में ये खबर आती रही कि ममता ने ड्रग डीलर विक्की गोस्वामी से शादी कर ली और वो धर्म और नाम बदल कर केन्या में रह रही हैं. केन्या में ममता कुलकर्णी आशया बेगम और विक्की गोस्वामी यूसूफ खान के नाम से साथ रह रहे थे. हालांकि ममता कुलकर्णी ने कभी अपनी और विकी गोस्वामी की शादी की पुष्टि नहीं की. इस बीच ऐसी भी खबरें आती रही कि ममता का झुकाव आध्यात्म की तरफ हो गया है और वो कहीं दूसरे देश में आश्रम में रह रही हैं.
फिल्मों में कम बैक करने की जगह धारण किया संन्यास
रिपोर्टस के मुताबिक ममता कुलकर्णी 25 साल के बाद वापस भारत लौटी हैं, लोग कयास लगा रहे थे कि ममता फिल्मों में कमबैक करेंगी लेकिन 52 साल की इस पूर्व बॉलिवुड एक्ट्रेस ने अब गलैमर की दुनिया को टाटा- बाय बाय बोलकर आध्यात्म का दामन थाम लिया है.

