बर्दवान (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी की कार Mamta Banarjee Car Accident अचानक दुर्घटना की शिकार हो गई. राहत की बात ये रही कि समय पर गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया और बड़ी दुर्घटना टल गई. हादसे के बाद सीएम ममता ने कहा कि “एक गाड़ी अचानक मेरी कार के सामने आ गई, कार तेज रफ्तार थी. हैंड ब्रेक लगाने के कारण मैं बच गई और मुझे चोट लग गई केवल सिर में हल्की सी चोट लगी है. मुझे बुखार आ रहा है, ठंड भी लग रही है… इसलिए मैं अस्पताल नहीं जाऊँगी, मैं घर जा रही हूँ” हलांकि सीएम ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी कि ये हादसा हुए कैसे. पुलिस अपना काम करेगी
Mamta Banarjee Car Accident कैसे हुई दुर्घटना
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बैनर्जी की कार उस समय बड़ी दुर्घटना से बच गई जब वो बर्धमान जिले से बैठक करके वापस हावड़ा लौट रही थी. दरअसल सीएम ममता बैनर्जी जब बर्धमान से बैठक करके वापस कोलकाता के लिए निकल रही थी तभी एक तेज रफ्तार कार उनकी कार के सामने आ आई. समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने खुद बताया कि हादसा कैसे हुआ.
West Bengal CM Mamata Banerjee says, "I can sense a fever coming. I am also feeling cold…A vehicle suddenly came before my car. It was a speeding vehicle. I survived due to the applying of hand brakes and sustained an injury just on the head. Police will do its work. I will not… https://t.co/qyFFZt2m7h pic.twitter.com/deJuUQYF2n
— ANI (@ANI) January 24, 2024
“मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “एक गाड़ी अचानक मेरी कार के सामने आ गई। गाड़ी तेज रफ्तार में थी। मैं हैंड ब्रेक लगाने के कारण बच गई और सिर्फ सिर पर चोट लगी। पुलिस जांच करेगी.”
दरअसल ममता बैनर्जी को बैठक के लिए कोलकाता से बर्दमान जाना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर से ना जाकर सड़क मार्ग से ही जाने – आने का फैसला हुआ. इस दौरान जब ममता बैनर्जी की कार वापस लौट रही थी तभी एक तेज रफ्तार कार उनकी कार के सामने आ गई. ड्राइवर ने अचानक तेज ब्रेक लगाया, जिसके कारण कार में बैठे लोग असंतुलित हो गये और ममता बैनर्जी के माथे में हल्की चोट आ गई.