Friday, October 24, 2025

Mahagathbandhan सरकार बनी तो होंगे 3 डिप्टी सीएम, मल्लाह के बाद दलित और मुसलमान नाम का हो सकता है एलान

- Advertisement -

इंडिया गठबंधन के बिहार चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करते ही एनडीए ने अल्पसंख्यकों की अनदेखी को लेकर Mahagathbandhan पर सवाल खड़ा कर दिया. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पूछा कि क्या मुस्लिम समाज को सिर्फ डरा धमका कर लिए जाएंगे वोट. हलांकि इसके जवाब में सीएम चेहरा तेजस्वी यादव ने साफ किया है कि उनके डिप्टी एक नहीं कई होंगे और उनके नामों का एलान जल्द किया जाएगा.

और भी उपमुख्यमंत्री होंगे, कुछ दिनों में बता दिया जाएगा-तेजस्वी यादव

RJD नेता और महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार की जनता बदलाव चाहती है. वे मौजूदा सरकार से गुस्सा हैं…और भी उपमुख्यमंत्री होंगे, कुछ दिनों में बता दिया जाएगा.”

Mahagathbandhan मुस्लिम समाज को डराकर वोट लेगा- शाहनवाज हुसैन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर कहा, “महागठबंधन के लोगों ने यह सोच लिया है कि अल्पसंख्यकों की कोई कीमत नहीं है. उन्होंने मान लिया है कि वे मुस्लिम समाज को डराकर वोट लेंगे. टिकट वितरण में भी मुस्लिम समाज के साथ अनदेखी की गई है… मुकेश साहनी और तेजस्वी यादव खुद अपने नाम का ऐलान कर बैठे हैं… हम सबका साथ, सबका विश्वास के रास्ते पर चुनाव के मैदान में हैं…”

क्या भाजपा को एक मल्लाह के बेटे द्वारा सरकार बनाने से दर्द हो रहा है?- मुकेश सहनी

वहीं शाहनवाज़ हुसैन के बयान पर VIP के संस्थापक और महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस मुकेश सहनी ने कहा, “… देश के सभी अल्पसंख्यकों की फिक्र कीजिए(भाजपा). क्या भाजपा को एक मल्लाह के बेटे द्वारा सरकार बनाने से दर्द हो रहा है?… आपको अल्पसंख्यकों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, हम देख लेंगे…” प्रधानमंत्री मोदी का मकसद है बिहारियों को गुमराह करना. उन्होंने अपने साक्षात्कार में कहा कि बिहार में फैक्ट्री नहीं लग सकती है क्योंकि यहां जमीन नहीं है…”

तीन अलग-अलग वर्ग से उपमुख्यमंत्री भी होंगे- महबूब अली कैसर

भले ही तेजस्वी यादव ने अपने डिप्टी को लेकर ज्यादा कुछ न कहा हो लेकिन राजद नेता चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा, “हम लोगों ने बैठक में सुझाव दिया था कि मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे और तीन अलग-अलग वर्ग से उपमुख्यमंत्री भी होंगे. ये एक समझ बनी हुई है. बिहार में सरकार बदलने का माहौल है.”

यानी महागंठबंधन इस बार किसी समाज को नाराज़ नहीं करना चाहता इसलिए बहुत मुमकिन है कि उपमुख्यमंत्रियों के बचे दो नामों में एक मुसलमान और एक दलित वर्ग के नाम की घोषणा की जाए.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने फिदायीन हमले का प्रशिक्षण ले रहे दो संदिग्ध आतंकवादी किए गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news