Tuesday, July 22, 2025

महेश पंत सर्वसम्मति से दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष चुने गये,डॉ.विशाल चड्ढा बनाये गये महामंत्री

- Advertisement -

दिल्ली,07 अप्रैल : दधीचि देह दान समिति Dadhichi Body Donation Committee की वार्षिक आम सभा 6 अप्रैल 2025 को हरियाणा भवन ,नई दिल्ली में संपन्न हुई. आम सभा में समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए. समिति के संस्थापक एवं संरक्षक माननीय आलोक जी की उपस्थिति में इस आम सभा की सभी कार्यवाही संपन्न हुई.

Dadhichi Body Donation Committee की आम सभा

श्री कमल खुराना ने 3 वर्ष की समिति की गतिविधियों का विवरण सभी सदस्यों के समक्ष महामंत्री प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया. श्री हर्ष मल्होत्रा ने गत सात वर्ष से समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए अपने अनुभव साझा किए एवं उन्होंने नए अध्यक्ष एवं महामंत्री को चुनने के लिए सभा से आग्रह किया. सुमन गुप्ता जी को चुनाव अधिकारी के रूप में नए अध्यक्ष एवं महामंत्री के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कराने लिए आग्रह किया.

Dadhichi Body Donation Committee के अध्यक्ष और महामंत्री चुने गये

सभा में उपस्थित सदस्यों से सर्वप्रथम अध्यक्ष के लिए नाम मांगे गए, जिसमें श्री राम धन जी ने श्री महेश पंत जी के नाम को प्रस्तावित किया. लगभग 20 और सदस्यों ने भी महेश जी के नाम का अनुमोदन कर सर्वसम्मति से उन्हें समिति के नए अध्यक्ष के रूप स्वीकृति दी. डॉ कीर्ति वर्धन साहनी ने महामंत्री के लिए डॉ विशाल चड्ढा के नाम को प्रस्तावित किया एवं लगभग 20 और सदस्यों ने इस नाम का अनुमोदन करते हुए अपने नए महामंत्री के नाम पर मोहर लगाई.

Dadhichi Body Donation Committee
Dadhichi Body Donation Committee

चुनाव अधिकारी ने दोनों पदों के लिए किसी और नाम का प्रस्ताव नहीं आने की स्थिति में दधीचि देहदान समिति के श्री महेश पंत को अध्यक्ष एवम् डॉ विशाल चड्ढा को महामंत्री के रूप में निर्वाचित घोषित किया. माननीय आलोक जी , श्रीमती मंजू प्रभा , श्री हर्ष मल्होत्रा जी एवं सभी सदस्यों ने अपने शुभाशीष देते हुए दोनों नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी. श्रीमान महेश पंत ने समिति का नया अध्यक्ष चुनने के लिए सभा का धन्यवाद किया एवं सभी के साथ मिलकर इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सबके सहयोग के लिए आग्रह किया. डॉ विशाल चड्ढा ने सभा द्वारा नए दायित्व के लिए दिए विश्वास के लिए हृदय से आभार प्रकट कर समिति के सभी सदस्यों के सहयोग एवम् मार्गदर्शन में कार्य करने का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी हुईं शामिल

दिल्ली की लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुश्री रेखा गुप्ता जी के आगमन पर सभी ने सभा की सदस्या के रूप सहर्ष उनका स्वागत किया. माननीय श्री आलोक जी ने चुनाव प्रक्रिया के उपरांत नए अध्यक्ष एवं महामंत्री के चयन की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी. एवम् सभा के प्रतिनिधि के रूप में सुश्री रेखा गुप्ता जी एवम् श्री हर्ष मल्होत्रा जी को समिति के संरक्षक का दायित्व ग्रहण करने का आग्रह किया, जिसे दोनों ने सहर्ष स्वीकार किया। सुश्री रेखा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सरकार में देहदान एवम् अंगदान पर एक सशक्त समिति का गठन करने के सुझाव को स्वीकार करते हुए उसके ड्राफ्ट के साथ समिति को उनके कार्यालय में आमंत्रित किया।

Dadhichi Body Donation Committee
Dadhichi Body Donation Committee

सीएम ने अंगदान के काम को गति देने का संकल्प दोहराया

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने  अंग दान के कार्यों को गति देने के अपने संकल्प को पुनः दोहराया. उन्होंने कहा कि अंगदान पर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयासों से अंग प्रत्यारोपण के लिए अंगों की प्रतीक्षा कर रहे लाखों रोगियों को नई आशा की किरण मिलेगी. माननीय आलोक जी ने समिति में सशक्त हो रही वॉलंटियर ताकत को एवं नई नेतृत्व क्षमता को ध्यान कराया. समाज कल्याण में इस कार्य से अब तक हुए बदलाव, गुरुनानक आई अस्पताल की प्रतीक्षा सूची में केवल एक माह के भीतर कॉर्निया उपलब्ध होने से हुए आनंद को पुनः स्मरण किया एवम् अधिक ऊर्जा से अन्य अंगों की कमी को दूर करने के संकल्प को सभी के साथ दोहराया.

अंत में निवर्तमान महामंत्री कमल खुराना एवं नव निर्वाचित महामंत्री ने सभा का आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया ।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news