मुंबई : महाराष्ट्र के सियासी दंगल (Maharashtra Politics) में आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और एनसीपी से बगावत कर शिंदे सरकार में शामिल हुए अजीत पवार ने आज अपने-अपने विधायकों, पार्टी प्रमुखों और तमाम नेताओं को अलग अलग जगह पर बैठक के लिए बुलाया है. अजीत पवार ने अपने समर्थन देने वाले विधायको के व्हीप जारी कर बैठक मे मौजूद रहने के लिए कहा है.बैठक का समय सुबह 11 बजे का रखा गया है.लेकिन अजीत पवार के घर पर सुबह से समर्थक विधायकों का पहुंचना शुरु हो गया है.
महाराष्ट्र में शक्ति प्रदर्शन के लिए बुलाई गई बैठक मे अजीत पवार के समर्थक भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. पवार के देवगिरी बंगले में समर्थक विधायकों की भीड़ जमा लग गई . महाराष्ट्र के DCMO ने ये तस्वीर जारी की है#MaharashtraPoliticalCrisis #AjitPawar #Maharashtra #AjitPawar pic.twitter.com/cPZvWCMnBN
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 5, 2023
अजित पवार ने आज की बैठक के लिए सभी एनसीपी सांसदों विधायकों एमएलसी जिला प्रमुख और राज्य प्रतिनिधियों को सुबह 11:00 बजे बांद्रा के मेट कॉलेज बैठक में के लिए पहुंचने का पहुंचने का आदेश दिया है.खबर है कि अजीत पवार के साथ जाने के लिए 53 में से 42 समर्थकों ने अपने हस्ताक्षर किये हैं.
वहीं शरद पवार ने भी अपनी अलग-अलग बैठक बुलाई है. शरद पवार ने अपने विधायकों को बैठक में आने के लिए लिए खुद फोन किया है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के नेताओं को दोपहर 1:00 बजे वायवी च्वहान (YB CHOWHAN) सेंटर में बैठक के लिए बुलाया है. शरद पवार की तरफ से जितेंद्र आह्वार्ड ने बैठक में आने के लिए व्हिप जारी किया है.आज की बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज शाम मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हों जायेंगे. कल दिल्ली में एनसीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है
शरद पवार की बैठक में आने के लिए बन रहे हैं एफिडेविट
एनसीपी अध्यक्ष अशरद पवार की बैठक में आने वाले विधायकों और समर्थकों के लिए पार्टी एक शपथ पत्र बनवा रही है जिसमे लिका गया है कि ये लोग पार्टी और शरद पवार के लिए वफादार ओर निष्ठावान रहेंगे.ये भी लिखा गया है कि शरद पवार ही उनके नेता हैं.
बगावत करने वाले नेताओं को शरद पवार की चेतावनी.
शरद पवार ने पार्टी से बगातर कर अजीत पवार के साथ जाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कि कोई भी उनकी इजाजत के बिना उनकी तस्वीर का प्रयोग ना करें. वहीं जानकारी के मुताबिक अजीत पवार की बैठक में शरद पवार की भी तस्वीर लगी है.
विभागों के बंटबारे के लिए शिंदे ने बुलाई बैठक
इस बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी आज शाम 7:00 बजे शिवसेना कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है. बैठक में एनसीपी से आये नेताओं के कौन सा पोर्टफोलिया दिया जाये इस पर चर्चा होगी.