महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के सबसे बड़े चेहरे एनसीपी (NCP) के नेता अजीत पवार का अपने समर्थक विधायकों के साथ शिवसेना की सरकार में शामिल हो जाने के बाद कई सवाल खड़े हो गये हैं.
अजीत पवार ने बगावत की ?
सवाल है कि क्या CONGRESS तोड़कर अलग पार्टी बनी NCP (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) का भी वही हाल होने वाला है जो शिवसेना का हुआ ? क्या एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार की नाराजगी के बावजूद अजीत पवार एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम बने हैं या अजीत पवार को शरद पवार का समर्थन प्राप्त है ?
NCP अपने सिंबल पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव-अजीत पवार
एनसीपी नेता अजित पवार के महाराष्ट्र के एक नाथशिंदे सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेन के बाद तमाम सवाल उठ रह हैं.ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर शपथ लेने के बाद अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उनकी पार्टी अगला चुनाव अपने पार्टी सिंबल पर ही लड़ेगी ? अजीत पवार ने अपने नौ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे की सरकार में शपथ लिया है.
30 विधायकों का समर्थन प्राप्त-अजीत पवार
बताया यह जा रहा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने पार्टी के कई विधायकों को साथ लेकर बगावत करते हुए महाराष्ट्र के शिंदे सरकार को समर्थन दिया है. एनसीपी के 53 में से 30 विधायकों ने अजीत पवार को अपना समर्थन दिया है. अजित पवार ने शरद पवार के होने के बावजूद एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आने वाले चुनाव में हमारी पार्टी एनसीपी के ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी.
पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए थे शरद पवार
एक तरफ शरद पवार पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होते हैं, और मोदी सरकार के खिलाफ बन रहे मोर्च का समर्थन करते हैं, वहीं एनसीपी एनडीए की सरकार का हिस्सा बन जाती है. सवाल ये उठता है कि क्या अंदर खाने पार्टी शरद पवार की सोच से अलग NDA का हिस्सा बन रही है ? पार्टी के अंदर अजीत पवार 53 में से 30 विधायकों के समर्थन के साथ बहुमत रखने का दावा कर रहे हैं.
NDA सरकार में शामिल होते ही की पीएम मोदी की तारीफ
अजित पवार ने एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होते ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले नौ साल से देश को बहुत अच्छे ढंग से चला रहे हैं. विपक्षी दल एकजुट होकर मोदी सरकार को हराने की जुगत में लगे हैं लेकिन उनकी बैठक का कोई भी नतीजा निकलकर आता नजर नहीं आ रहा है. खास बीच ये है जिस विपक्षी दल की बात अजीत पवार कर रहे हैं, उनमें उनके वरिष्ठ नेता शरद पवार भी शामिल हैं.
महाराष्ट्र के विकास के लिए NDA में हुए शामिल-अजीत पवार
अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद पर शपथ लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अब पार्टी में युवा नेतृत्व को मौका दिया जाएगा. कुछ लोग हमारे फैसले को लेकर अलग अलग तरीके से बयानबाजी करेंगे लेकिन हमें इन सब से कोई लेना देना नहीं है. महाराष्ट्र का विकास हमारे लिए सबके लिए सबसे पहले है. हमारी पार्टी महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रही हैं इसलिए एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हुई है.
अजीत पवार को जांच एजेंसियों का डर – उद्धव ठाकरे,शिवसेना नेता
विपक्षी शिवसेना का आरोप है कि अजित पवार और उनके विधायक गिरफ्तारी और जांच के डर से एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हुए हैं. अजित पवार,छगन भुजबल समेत उनके कई विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसलिए गिरफ्तारी और जांच एजेंसियों के कहर से बचने के लिए अजीत पवार और उनके विधायक एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हुए है. अजित पवार के साथ सरकार में शामिल होने विधायक हसन मुशरिफ के चीनी फैक्ट्री पर हाल ही में ED ने छापे मारे थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मामले को रफा दफा करने की शर्त पर ही शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं. वहीं एनसीपी नेता छगन भुजबल पर लोगों को धमकी देने और हत्या जैसे मामलों के संगीन अपराध दर्ज हैं.
विपक्ष का आरोप हैं कि कुल मिलाकर केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखा कर विपक्षी दलों को तोड़ रही है. अब देखना होगा कि अब तक जिन एनसीपी नेताओं के आपराधिक मामलों को लेकर बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) NCP को निशाना बनाती रही है , उन नेताओं के मामलों पर क्या रुख अख्तियार करती है.