Wednesday, January 28, 2026

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बारामती प्लेन क्रैश में निधन, प्लेन में सवार सभी 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार Ajit Pawar की बुधवार, 28 जनवरी को विमान हादसे में मौत हो गई. उनके एक करीबी सहयोगी ने बताया कि जिस विमान में वे यात्रा कर रहे थे, वह महाराष्ट्र के बारामती में लैंडिंग की कोशिश करते समय क्रैश हो गया.

Ajit Pawar समेत प्लेन में सवार सभी 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की बारामती में एक चार्टर प्लेन क्रैश में मौत हो गई. अजीत पवार चार्टर प्लेन में 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ सवार थे. DGCA (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) से मिल रही शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लेन में सवार कोई भी व्यक्ति इस हादसे में ज़िंदा नहीं बचा है.

जिला परिषद चुनाव के प्रचार के लिए जा रहे थे बारामती

मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन आज सुबह 8.45 बजे महाराष्ट्र के बारामती में क्रैश लैंड हो गया. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार प्लेन में सवार थे. बारामती में अजीत पवार के करीबी सहयोगी किरण गुजर, जो स्थानीय अस्पताल में मौजूद हैं, ने कहा, “अजीत पवार समेत सभी छह लोगों को मृत लाया गया.”
जिला परिषद चुनावों से पहले चार जनसभाओं को संबोधित करने के लिए पवार बारामती जा रहे थे, तभी यह घटना हुई.
प्लेन क्रैश की जानकारी देते हुए बारामती एयरपोर्ट मैनेजर शिवाजी तावरे ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “विमान VT SSK लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, और विमान रनवे से हटकर क्रैश हो गया.” उन्होंने बताया कि यह विमान एक Learjet 45 था जिसे मुंबई से चार्टर किया गया था.
बारामती एयरपोर्ट को एक प्राइवेट ऑपरेटर चला रहा था और हाल ही में इसे महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी को सौंप दिया गया था.

ये भी पढ़ें-जातिवाद विरोधी नियमों के खिलाफ UGC ऑफिस के बाहर स्टूडेंट ग्रुप्स का विरोध, जानिए क्या है ‘इक्विटी रेगुलेशन’ और क्यों है इसपर विवाद

Latest news

Related news