गुरुवार को महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के लिए वोटिंग चल रही है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में प्रतिष्ठित बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) भी शामिल है. BMC चुनावों में दोपहर 1.30 बजे तक 29.96 प्रतिशत वोटिंग हुई. इस बीच, महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में दोपहर 1.30 बजे तक 29.22% वोटिंग हुई.
‘स्याही हटाने’ वाले वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने जांच शुरू की
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने गुरुवार को कहा कि मतदाताओं की उंगलियों पर लगाई गई न मिटने वाली स्याही को पोंछने की शिकायतों के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने साफ किया कि एसीटोन या नेल पॉलिश से न मिटने वाली स्याही हटाने के दावे झूठे हैं, और चेतावनी दी कि जो कोई भी स्याही हटाने या मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वाघमारे ने पत्रकारों से कहा, “वोटरों की उंगलियों पर लगाई जाने वाली पक्की स्याही का इस्तेमाल 2011 से हो रहा है. ये मार्कर उसी कंपनी द्वारा बनाए जाते हैं और उनमें उसी स्याही का इस्तेमाल होता है. स्याही लगाने के बाद सूखने में 10 से 12 सेकंड लगते हैं, और एक बार सूखने के बाद इसे मिटाया नहीं जा सकता। सोशल मीडिया पर स्याही के बारे में भ्रम फैलाने वाले वीडियो फैलाना गलत है और इस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.”
Maharashtra civic elections: मुंबई के घाटकोपर में स्याही की क्वालिटी को लेकर झगड़ा
दरअसल, वोटिंग शुरू होने के बाद से ही यह दावा किया जा रहा है कि चुनावों में इस्तेमाल की जा रही ‘न मिटने वाली स्याही’ ‘मिटाई जा रही है’.
घाटकोपर में स्याही की क्वालिटी को लेकर नागरिकों के आरोपों और वोट डुप्लीकेशन की चिंताओं के बाद झगड़ा हो गया. जिसके चलते एक बूथ में वोटिंग रुक गई और बाकी बूथों में भी इसमें रुकावट आई. कुछ नागरिकों के हाथों पर लगी स्याही आम घरेलू चीज़ों के इस्तेमाल से गायब हो गई, जबकि दूसरों के हाथों पर वह बनी रही.
उद्धव ठाकरे ने राज्य चुनाव आयुक्त को सस्पेंड करने की मांग की
शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे को सस्पेंड किया जाना चाहिए क्योंकि वह खुलेआम सत्ताधारी गठबंधन का साथ दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त के कर्मचारियों की गतिविधियों और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का ऑडिट किया जाना चाहिए.
उद्धव ठाकरे गुरुवार को सेना भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्याही मिटने की कई शिकायतें हैं. उन्होंने पूछा, ”स्याही कैसे मिट सकती है?”
ठाकरे ने कहा, ”सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर कई चीजें सामने आ रही हैं. वे सभी तरीके क्यों अपना रहे हैं?”
प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई लोगों ने की वोटर लिस्ट में दिक्कत की शिकायत
शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई नेताओं को वोटर लिस्ट में दिक्कतें आईं और उन्हें वोट डालने के लिए दूसरे पोलिंग स्टेशन पर भेजा गया.
BMC सहित 29 निगमों के लिए वोटिंग गुरुवार सुबह 7:30 बजे शुरू हुई और वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी.

