Mahagathbandhan Meeting Patna : बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव (Bihar Assembly Election2024) होने वाले हैं. इस चुनाव मैदान में दमखम के साथ उतरने के लिए इंडिया गठबंधन जोर शोर से तैयारियों में जुटी है. इस क्रम में गुरुवार को पटना में गठबंधन के साथियों की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस,राजद, वीआईपी और लेफ्ट पार्टी के नेता शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने तेजस्वी यादव और अन्य नेताओ के साथ प्रेस कांफ्रेस किया .नेताओं ने बताया कि बैठक में किन मुद्दों पर बात हुई. इस दौरान गठबंधन के नेताओं ने वर्तमान राज्य सरकार यानी नीतीश सरकार और केंद्र की सरकार पर जम कर निशाना भी साधा.
Mahagathbandhan Meeting Patna का फैसला ,तेजस्वी यादव करेंगे कोर्डिनेशन कमिटी का नेतृत्व
राजधानी में हुई महागठबंधन की बैठक से जो सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात निकल आई वो है तेजस्वी यादव का कद बढ़ना. बैठक में फैसला हुआ कि इस बार के चुनाव के लिए एक कोर्डिनेशन कमिटी बनाई जायेगी जिसका नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे. राजद कार्यालय में हुई इस बैठक में RJD से 3 , कांग्रेस से 4, सीपीआई, सीपीआई एम से एक एक और वीआईपी से एक प्रतिनिधि शामिल हुए.
20 साल से चल रही खटारा सरकार से लोग नाराज– तेजस्वी यादव
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में बिहार के लोगों की चिंताओं को बारे में बात हुई. खासतौर से गरीबी, पलायन इनसब पर चर्चा किया गया.प्रदेश के लोगों में 20 साल से चल रही इस सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की रिपोर्ट में ही कहा गया है कि बिहार सबसे गरीब राज्य है. नीति आयोग की रिपोर्ट है कि बिहार गरीबी में नंबर वन है, बेरोजगारी में नंबर वन है, अपराध में नंबर वन है.
प्रदेश के पिछड़ेपन के लिए केवल नीतीश कुमार ही नहीं, पूरी NDA जिम्मेदार: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी, गृहमंत्री अमित शाह जी बताएं कि बिहार में अपराध कितना बढ़ा हुआ है? यहां क्या काम हो रहा है? यहां इंजीनियर के यहाँ रेड पड़ता है तो करोड़ों रुपए मिलता हैं, ये पैसा कहां से आता है? तेजस्वी ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध की डबल इंजन चल रही है.
हमसब मिलकर मजबूती से जनता की सरकार बनाएंगेः तेजस्वी यादव
विधानसभा चुनाव की कमान संभालते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार हमलोग अपने लिए नहीं बल्कि बिहार के लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. पिछले 12-13 सालों से बिहार में स्थिर सरकार नहीं है.यहां बार बार जनादेश का अपमान किया गया है.इस लिए अब हम मजबूती के साथ जनता की आवाज बनेंगे. इस बार गरीब और जनता की सरकार बनाएगे.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी बोले– कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर हुई बात
तेजस्वी यादव के बाद कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि ये गठबंधन जनता की आवाज बनकर मोदी जी, अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री से सवाल करेंगी. आने वाले समय में गठबंधन का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) क्या रहेगा, इसपर बात हुई है. पार्टी के संगठन में प्रदेश जिला और प्रखंड स्तर पर कोऑर्डिनेशन पूरी तरह से रहेगा.
कृष्णा अल्लवरु ने बताया कि आज की बैठक में महागठबंधन की रूपरेखा, घोषणा पत्र को लेकर बात हुई. राज्य में जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक कोऑर्डिनेशन के साथ गठबंधन सामने आयेंगा.कृ्ष्णा अल्लवरु ने बताया कि महागठबंधन के लिए जो कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है, तेजस्वी यादव उस कमिटी का नेतृत्व करेंगे.
सीएम फेस कौन पर तेजस्वी बोले–थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए
मुख्यमंत्री फेस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हर एक मुद्दे पर सबकी सहमति है. थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए, सब कुछ एक ही दिन बता दें क्या? पशुपति पारस के महागठबंधन में आने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि आगे भी बैठक होगी, उसमें हम देखते है आगे क्या होगा. जो होगा आपको बताया जाएगा.