Ateek-Ashraf: उमेश पाल हत्याकांड में फिर एक बार माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को यूपी की अदालत में पेश किया गया. यूपी पुलिस की टीम दोनों भाइयों को एक ही वैन में लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया. अतीक मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है. अतीक और अशरफ को एक कठघरे में खड़ा किया गया है. कोर्ट के सामने उमेश पाल हत्या कांड में अब तक हुई जांच और जया पाल का बयान रखा गया है. आगे की कार्रवाई और पूछताछ के लिए पुलिस ने अदालत से अतीक और अशरफ के लिए 14 दिन की रिमांड मांगी है.
उमेश पाल हत्याकांड मामले में अदालत की सुनवाई शुरू हुई ही थी कि अतीक और अशरफ की पुलिस रिमांड पर बहस चल ही रही थी. तभी कठघरे में खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूखने लगा. सुनवाई के दौरान ही अतीक ने पानी मांगा. अतीक और अशरफ दोनों एक ही कठघरे में खड़ा करके दोनों पक्षों के वकील बहस कर रहे थे.
लेकिन इतना सब होने के बावजूद आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद भी लगता नहीं अतीक अहमद को अपने किये पर पछतावा है. शायद इसलिए कोर्ट पहुंचते ही वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया और उसे गंदी-गंदी गालियां देने लगे. माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया. वकील लगातार नारेबाज़ी कर रहे हैं. अतीक को गालियां दे रहे थे. लेकिन इन सब को नज़रअंदाज़ करते हुए अतीक ने मीडिया को हाथ दिखाया मानों कोई क्रिमिनल नहीं कोई सुपरस्टार अदालत में आया हो. इस बीच वकीलों और मीडिया कर्मियों में झड़प की खबर भी सामने आई.
आपको बता दें अतीक अहमद के दो नौकर कैश अहमद और राकेश लाला के दिए गए बयानों के आधार पर पुलिस ने अदालत से अतीक और अशरफ के रिमांड की डिमांड रखी है. अतीक के चकिया में मौजूद कार्यालय से मिली एक कोल्ट पिस्टल भी अतीक अहमद के पीसीआर की आधार बनेगी. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद ने कोल्ट पिस्टल से ही फायरिंग की थी. ऐसा बताया गया है.
इस बीच खबर ये भी है कि कोर्ट में पेशी के लिए लाते वक्त अतीक की तबियत भी बिगड़ी थी। लगातार सफर और नींद की कमी की वजह से अतीक का बीपी काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था। जिसके चलते दो डॉक्टरों ने अतीक अहमद का चेकअप किया और फिर बीपी की दवाई दी गयी. डॉक्टर को बताया कि बहुत गर्मी लगने की वजह से बैरक में अतीक केवल वो दो घंटे ही सो पाया है.