शनिवार सुबह तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर एक कोच में आग लगने से 9 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग घायल है. घटना पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में सुबह 5:15 बजे मदुरै यार्ड में निजी/व्यक्तिगत कोच में आग लगने से हुई. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया है. दक्षिणी रेलवे अधिकारी के मुताबिक ट्रेन के अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
#WATCH तमिलनाडु: पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस में आज सुबह 5:15 बजे मदुरै यार्ड में निजी/व्यक्तिगत कोच में आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया है और अन्य डिब्बों को कोई नुकसान नहीं हुआ है: दक्षिणी रेलवे अधिकारी
(वीडियो सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/uPdplxslF8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
कोच में कॉफी बनाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बाद मौके पर पहुंची मदुरै जिले की कलेक्टर एम.एस. संगीता ने बताया कि, “सुबह 5:30 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर कोच में आग लगने की घटना हुई. कोच में तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे. आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने की कोशिश की और गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया। 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और अब तक 9 शव निकाले गए हैं. बचाव अभियान जारी है.”
#WATCH आज सुबह 5:30 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर कोच में आग लगने की घटना हुई…कोच में तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे। आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने की कोशिश की और गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया। 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और… https://t.co/fNWz7HctY8 pic.twitter.com/z5Ouucdoxz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
ट्रेन में स्टोव लेकर कैसे चढ़ें यात्री
तमिलनाडु के मंत्री पी. मूर्ति ने भी घटना स्थल का दौरा किया, उन्होंने कहा कि “हमने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया है. हादसे में घायल लोगों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.” हलांकि सवाल अब भी ये बना हुआ है कि आखिर ट्रेन यात्रा में जब कोई भी ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलना मना है तो तीर्थ यात्री गैस के स्टोव पर कॉफी बना कसे रहे थे.
ये भी पढ़ें- 23 अगस्त को अब मनेगा नेशनल स्पेस डे,चंद्रयान 3 मिशन के वैज्ञानिकों से मिलकर बोले PM MODI