बिहार में अपराध और अपराधी दोनों बेलगाम हो चुके हैं. जो ना पुलिस के वश में आ रहे हैं और ना ही उन्हें कानून का खौफ है. बिहार में इन दिनों लूट, हत्या की ख़बरें तो जैसे आमा बात है. ताज़ा मामला बेगूसराय से सामने आया है. जहाँ एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया और दिन डहडहे करोड़ों की डकैती मारी है. जिसमें 5 करोड़ के ज्वेलरी की लूट मानी जा रही है .
मिली जानकारी के मुताबिक बेगुसराय में दिनदहाड़े एक रत्न मंदिर ज्वेलर्स में बड़ी डकौती की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के दौरान लूट रोकने आये एक स्टाफ को भी अपराधियों ने गोली मार दी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है.
वहीं घटना की सूचना देते हुए बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर चार हथियारबंद अपराधी आए और रतन मंदिर ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुस गए. हथियार के बल पर लूटना शुरू किया. इस दौरान जब ज्वेलर्स के स्टाफ ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दिया. जिसके बाद घंटे भर तक सभी को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि मनीष कुमार नामक युवक को गोली लगी है. फिलहाल उसको इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार डीएसपी अमित कुमार सहित कई पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
ये इक लौती घटना नहीं है. बिहार से आये दिन इस तरह की ख़बरें सामने आ रही है. जिसके देखकर लगता है बिहार अब अपराधियों का गढ़ बन चूका है.

