Thursday, November 21, 2024

Ramesh Bidhuri: लोकसभा अध्यक्ष ने रमेश बिधूड़ी को चेतावनी दे छोड़ा-सूत्र, ओवैसी बोले- ये भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा

गुरुवार को लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के लिए आतंकवादी, भड़वा, मुल्ला, कटवा जैसे शब्द इस्तेमाल करने वाले रमेश बिधूड़ी को लोकसभा अध्यक्ष एम बिड़ला ने चेतावनी देकर छोड़ दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि, ”लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर संज्ञान लेते हुए उन्हें चेतावनी दी. पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई होगी: सूत्र”

ये बात और है कि अभी बुधवार को जब राहुल गांधी लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए “डरो मत” “डरो मत” बोल रहे थे तब स्पीकर ने उन्हें टोकते हुए कहा था कि सदन में सब बराबर है. राहुल “डरो मत” शब्द का इस्तेमाल न करें.

केवल ‘आतंकवादी’ कहा होता तो हमें इसकी आदत है…-उमर अब्दुल्ला

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ‘आतंकवादी’ वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “अगर उन्होंने केवल ‘आतंकवादी’ कहा होता तो हमें इसकी आदत है .. उन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए.”


इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा- असदुद्दीन ओवैसी

वही, एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ” इस वीडियो में “चौंकाने वाला” कुछ नहीं है. भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है. मुझे भरोसा है कि इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी. संभावना है कि आगे इसे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सुलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था मेरा सुझाव है कि @narendramodi जल्द इस वीडियो को अरबी में डब करें और अपने हबीबियों को भेजें.”


क्या बीजेपी मांगेगी माफी

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के शर्मनाक बयान पर जिस तरह से मुसलिम नेताओं ने बयान दिए है उससे ये साफ है कि मोदी सरकार में मुसलमानों के प्रति बढ़ती नफरत अब शर्म का मुद्दा नहीं है. सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए ये कोई चिता की बात नहीं है. पिछले चंद सालों से जो सड़क पर हो रहा था गुरुवार को वह लोकसभा में हुआ. अब आप अगर लोकसभा को लोकतंत्र का मंदिर कहते है तो आपकी भावनाएं आहत हो सकती है. वरना तो अब देश में मुसलमानों के खिलाफ हेट स्पीच कोई अपराध नहीं है.

ये भी पढ़ें- Land for Job Case: लालू समेत सभी आरोपियों को 4 अक्तूबर को पेश होने का नोटिस, तेजस्वी बोले- यह न पहली है न अंतिम है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news