Loksabha Poll Result Amathi : लोकसभा चुनाव में तमाम एक्जिट पोल को नकाराते हुए वास्तविक रिजल्ट से जो तस्वीर बनी है वो बेहद चौंकाने वाली है. खास कर उत्तर प्रदेश ने लोक सभा चुनाव के रंग को ही बदल दिया है. एनडीए के लिए 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी खुद 240 पर समिटती नजर आ रही है वहीं एनडीए की आंकड़ा भी 290 के पास पार ही जाता दिख रहा है. 400 पार की संभावना कहीं दिखाई नहीं दे रही है.
Loksabha Poll Result Amathi : उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लगा बड़ा झटका
केंद्र को प्रधानमंत्री देने वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी समाजवादी पार्टी से भी पीछे नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित अमेठी सीट पर बीजेपी के झटका लगा है. 2019 में राहुल गांधी को हरा कर सांसद बनी स्मृति इरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हार गई हैं. स्मृति इरानी कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा से करीब एक लाख से ज्यादा वोटों से हार गई है. वहीं रायबरेली से भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी जीत गये हैं. यानी दोनो वीवीआईपी सीट पर कांग्रेस ने फिर से एक बार कब्जा कर लिया है. स्मृति ईरानी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा… pic.twitter.com/5SdtqnKdAz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2024
अमेठी में सफल रही कांग्रेस की रणनीति
दरअसल पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी में स्मृति इरानी से हार गये थे. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए एकदम आखिरी समय मे अपने पत्ते खोले. शुरु शुरु मे ये कहा जा रहा था कि राहुल गांधी केवल रेल के वायनाड से ही चुनाल लड़ैगे, जिसका बीजेपी ने मजाक बनाया और डरा हुआ तक कह डाला. चुनान की घोषणा के बाद लगातार कभी प्रियंका गांधी तो कभी रॉबर्ट वाड्रा के भी चुनाव लड़ने की अटकले खूब चलीं. लेकिन नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस ने अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतार कर सभी को चौंका दिया. कांग्रेस सूत्रों ने इसे पार्टी की रणनीति करार दिया. जो आज बेहद सफल रही.

