Lok Sabha Election 2024 के दूसरे चरण के मतदान के खत्म होने के साथ ही दावों का दौर शुरु हो गया एक तरफ जहां इंडिया गठबंधन ने दावा किया कि बीजेपी को 100 सीट भी नहीं आ रही वहीं दूसरी तरफ एनडीए का कहना था कि वो दौर चला गया जब बैलेट लूट सरकार बना ल जाती थी. इस बीत आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर विनोद को याद किया.
Lok Sabha Election 2024, देख रहे हो ना विनोद?
दूसरे चरण के बाद Lok Sabha Election 2024 में विनोद की फिर वापसी हुई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “दो चरणों के चुनावों के बीच ही प्रधानमंत्री जी ने अबकी बार 𝟒𝟎𝟎 पार का नारा लगाना बंद कर दिया है, देख रहे हो ना विनोद?”
बीजेपी को 100 सीट भी नहीं आने वाली
वहीं अपने नेता के ट्वीट पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते रह गए लेकिन इस बार उन्होंने 400 पार का नारा देना बंद कर दिया. दूसरे चरण के मतदान के बाद से ये स्पष्ट हो गया कि उनके(भाजपा) 100 पार भी नहीं आने वाले हैं.”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते रह गए लेकिन इस बार उन्होंने 400 पार का नारा देना बंद कर दिया। दूसरे चरण के मतदान के बाद से… pic.twitter.com/LbTrcaN93x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
वे (विपक्ष) समझते थे कि हम जबदस्ती बैलेट पेपर छाप लेंगे-अभिषेक झा
वहीं आरजेडी के दावों के जवाब में JDU नेता अभिषेक झा ने कहा, “…विपक्ष के लोग हमेशा बेबुनियादी मांग करते रहते हैं… वे सोचते हैं कि आज भी वही बैलेट पेपर का जमाना है… वे(विपक्ष) समझते थे कि हम जबदस्ती बैलेट पेपर छाप लेंगे और जनप्रतिनिधि बन जाएंगे… अब जमाना बदल चुका है. EVM है और हर एक नागरिक के पास अधिकार है कि वो वोट दे सके…”
#WATCH पटना: EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर JDU नेता अभिषेक झा ने कहा, “…विपक्ष के लोग हमेशा बेबुनियादी मांग करते रहते हैं… वे सोचते हैं कि आज भी वही बैलेट पेपर का जमाना है… वे(विपक्ष) समझते थे कि हम जबदस्ती बैलेट पेपर छाप लेंगे और जनप्रतिनिधि बन जाएंगे… अब जमाना… pic.twitter.com/aCfEGyu1xH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
भले ही सुप्रीम कोर्ट के ईवीएम और वीवीपैट को लेकर सभी याचिकाएं खारिज कर दी हो लेकिन ये सच है कि दूसरे चरण आते आते बीजेपी की 400 पार के दावों की हवा निकल गई है.