Monday, July 7, 2025

Lok Sabha Election 2024: कौन दिलवा रहा है लालू परिवार के खिलाफ नीतीश कुमार से बयान? सुनिए तेजस्वी यादव ने क्या कहा

- Advertisement -

Lok Sabha Election 2024शनिवार को लालू यादव के बच्चों के लेकर दिए सीएम नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि, आजकल वे नहीं बोलना चाहते हैं लेकिन उनसे बुलवाया जा रहा है…तेजस्वी ने चाचा को तो कुछ नहीं कहा पर बताया की खुद चाचा खुद 5 बाई बहन है तो प्रधानमंत्री मोदी 6.

कौन दिलवा रहा है लालू परिवार के खिलाफ नीतीश कुमार से बयान

पटना में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार के बयान पर कहा, “…आजकल वे नहीं बोलना चाहते हैं लेकिन उनसे बुलवाया जा रहा है… जो लोग उनसे बुलवा रहे हैं उन्हें हम बता दें बाबा साहेब अंबेडकर 14 भाई-बहन थे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी 14 भाई-बहन थे, मुख्यमंत्री भी 5 भाई-बहन हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 7 भाई-बहन थे, PM मोदी 6 भाई-बहन हैं… इस तरह के बयान जो लोग मुख्यमंत्री से दिलवा रहे हैं उन्हें पहले यह सब देखना चाहिए. यह कोई मुद्दा नहीं है… मुद्दों की बात होनी चाहिए, बिहार की तरक्की, विकास की बात होनी चाहिए…”

Lok Sabha Election 2024, सीएम नीतीश कुमार ने क्या बयान दिया था

शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार की एक जनसभा में अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए क्या”
नीतीश अपने भाषण में लालू प्रसाद के परिवारवाद का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खुद हटे तो पत्नी को चीफ मिनस्टर बना दिया. फिर दोनों बेटा को लाए और दो बेटी को भी ले आए. सीएम नीताश कुमार ने कहा-“आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया. अब उनके बच्चे हैं. ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा’.. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है. वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं. वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था…”

ये भी पढ़ें-Lok Sabha election 2024: रोहिणी आचार्य के बेवकूफ आदमी वाले बयान पर बोले रूडी- मौसम बहुत खराब है. गर्मी 40-42 है…. ऐसे बयान निकलते…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news