Thursday, April 24, 2025

Lok Sabha Election 2024: RJD के 1 करोड़ नौकरी देने के वादे पर बोले प्रशांत किशोर-तेजस्वी यादव अभी शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं

पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): बिहार में जन सुराज पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने आरजेडी के Lok Sabha Election 2024 के लिए जारी घोषणा पत्र पर सवाल उठाएं है. प्रशांत किशोर ने 1 करोड़ नौकरी के वादे पर कहा कि तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा कि RJD के घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी का वादा किया है. पहले सिग्नेचर से ही 10 लाख नौकरी देने का वादा करने वाले तेजस्वी की अज्ञानता देखिए कैसे आंखों में धूल झोंक रहे हैं, प्रदेश के लोगों को उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.

तेजस्वी यादव अभी शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं-प्रशांत किशोर

तेजस्वी यादव को आड़े हाथ लेते हुए प्रशांत किशोर ने उनकी शिक्षा और काबिलीयत पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “नौकरी देने के लिए एक प्रक्रिया है जिसके तहत नौकरी के लिए नियमावली है, नौकरी में कितने पद होंगे, आवेदन की प्रक्रिया है, आवेदनकर्ता की योग्यता है तेजस्वी ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरे बिहार में घूम-घूमकर लोगों से कहा था कि पहली ही कैबिनेट में पहला ही सिग्नेचर करेंगे और 10 लाख लोगों को नौकरियां मिल जाएंगी. अगर आप मुख्यमंत्री के लड़के होते हुए भी 10वीं पास नहीं कर पाएं हैं तो आपको कलम चलाना कितना आता होगा? इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है तेजस्वी यादव अभी शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं, जैसे ही सीख जाएंगे तो 10 लाख लड़कों को नौकरियां मिल जाएंगी.”

आरजेडी ने अपने घोषणा पत्र में 24 जन वचन किए है

आपको बता दें, शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव 2024 के लिए अपने घोषणापत्र जारी किया था. आरजेडी का घोषणा पत्र 24 जनवचन का एक दस्तावेज है जिसे आरजेडी ने परिवर्तन पत्र का नाम दिया है. इस घोषणा पत्र में महंगाई, बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और रोजगार जैसे सभी विषयों का ध्यान रखा गया है.
घोषणा पत्र के रिलीज़ के मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा था कि, “अगर इंडिया अलायंस की सरकार आती है तो एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा, आने वाले स्वतंत्रता दिवस से बेरोजगारी से आजादी मिलना शुरू हो जाएगी.”

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: मोदी जी और योगी जी ने क्यों बच्चे पैदा नहीं किए? बीजेपी सांसद निरहुआ ने बताई वजह

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news