Wednesday, January 14, 2026

Lok Sabha election 2024: लालू परिवार पर फिर बिगड़े सम्राट चौधरी के बोल, कहा-लालटेन मतलब “लालू+10”

ऐसा लगता है Lok Sabha election 2024 खत्म होने तक बिहार में भाषा की मर्यादा नाम की चीज बचेगी ही नहीं. खासकर लालू परिवार पर व्यक्तिगत हमलों का तो शायद नया रिकॉर्ड ही बन जाएगा. पहले एनडीए की तरफ से लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर आपत्तिजनक बयान बाजी हुई फिर लालू के बच्चों की संख्या पर तंज कसा गया और अब आरजेडी के सिंबल को ही लालू परिवार से जोड़ मज़ाक उड़ाया गया है.

‘लालटेन का मतलब है- लालू+10-सम्राट चौधरी

लालू परिवार पर ताजा हमला करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “राजद दूसरों को गाली के लिए ही जाना जाता है. ‘लालटेन का मतलब है- लालू+10’…”

Lok Sabha election 2024-किडनी लेकर बेटी को दिया टिकट-सम्राट चौधरी

इससे पहले भी सम्राट चौधरी लालू यादव और उनके परिवार पर व्यक्तिगत हमला कर चुकें है. सारण से लालू की बेटी रोहिणी यादव को टिकट दिए जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था, “लालू प्रसाद यादव टिकट बेचते हैं अब अपनी सगी बेटी को भी किडनी लेकर टिकट दे दिया इसके पहले उन्होनें कहा टिकट दिया था? यह दुर्भाग्य की बात है. लालू प्रसाद यादव को पैसा कही से चाहिए. पहले पैसा पर टिकट बेचते थे विधायक खरीदते थे. अब किडनी लेकर टिकट दे रहे है यह अपराध है.”

Lok Sabha election 2024, नीतीश के भी बिगड़े थे बोल

पिछले हफ्ते ही कटिहार की चुनावी सभा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा था, “खुद हटे तो पत्नी को चीफ मिनस्टर बना दिया. फिर दोनों बेटा को लाए और दो बेटी को भी ले आए.” सीएम नीताश कुमार ने कहा-“आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया. अब उनके बच्चे हैं. ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा’.. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है. वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं. वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था…”

आरजेडी के नीतीश के साथ सरकार बनाने और फिर अपने नेता तेजस्वी यादव को रोजगार देने वाला नेता बताने के चलते एनडीए के निशाने पर इस बार सबसे ज्यादा लालू परिवार ही है. बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां लालू यादव और उनके परिवार पर हर दिन एक नया हमला कर रही है. और इसबार हमला भ्रष्टाचार से ज्यादा परिवार को लेकर हो रहा है.

ये भी पढ़ें-

Latest news

Related news