Wednesday, January 14, 2026

Lok Sabha Election 2024: लालू और मुलायम के परिवार वोटों के लुटेरा थे, लालू ने बीमारी का बहाना नहीं बनाया होता तो वह जेल में होते-सम्राट चौधरी

Lok Sabha Election 2024: बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रोज़ लालू परिवार पर नए नए आरोप लगा रहे है. ईवीएम को लेकर दायर याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट के खारिज करने पर एक बार फिर सम्राट चौधरी ने लालू परिवाप पर हमला किया है. इस बार उन्होंन न सिर्फ लालू पर मुलायम सिंह के परिवार पर भी निशाना साधा है.

लालू यादव और मुलायम सिंह यादव का परिवार है, यही लुटेरे हैं

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं. जिन्होंने ये फैसला दिया कि EVM से चुनाव होंगे. ये जो लोग लूट कर चुनाव जीतने का प्रयास करते थे, लूटने के समय भी हारते रहे जबरदस्ती चुनाव जीत जाते थे. इसलिए ये पूरे INDI गठबंधन के लिए जोरदार तमाचा है. विशेष तौर पर जो लालू यादव और मुलायम सिंह यादव का परिवार है, यही लुटेरे हैं. यही लोग लूटना चाहते थे.”

लालू ने अगर बीमारी का बहाना नहीं बनाया होता तो जेल में होते

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री नेता हैं, उनके (राजद) नेता दोषी हैं, यहां तक कि राहुल गांधी भी जमानत पर बाहर हैं। उनके नेता (लालू यादव) कई जगहों पर नहीं जा सकते क्योंकि वह दोषी हैं और अगर उन्होंने बीमारी का बहाना नहीं बनाया होता तो उन्हें जेल में होना चाहिए था। हमारे नेता गरीब के बेटे हैं और लोगों ने उन्हें पीएम बनाया है…”

Lok Sabha Election 2024 की शुरुआत से ही सम्राट चौधरी लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं. पहले उन्होंने कहा कि लालू ने किडनी के बदले बेटी को टिकट दिया. फिर कहा कि लालटेन मतलब “लालू+10” और अब उन्होंने लालू यादव के साथ-साथ मुलायम सिंह के परिवार को भी लुटेरा कह दिया.

ये भी पढ़ें-Fatehabad grain market में खरीद रोककर शुरु होगा गेहूं की बोरियों का उठान, 24 घंटे में किसानों के खाते में पहुंचेगी रकम

Latest news

Related news