Wednesday, July 2, 2025

Lok Sabha election 2024: तेजस्वी ने चिराग पासवान को दी सलाह, कहा “चिराग को उनके (पिता रामविलास पासवान) के पुराने भाषण को सुनकर कुछ सीखना चाहिए”

- Advertisement -

Lok Sabha election 2024 में आरक्षण के मुद्दे को लेकर बिहार में लोक जन शक्ति पार्टी राम विलास के चिराग पासवान और आरजेडी के तेजस्वी यादव आपने सामने है. चिराग पासवान ने तेजस्वी को उनके बारे में झूठे बयान देने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. तो वहीं तेजस्वी का कहना है कि उन्होंने वहीं कहा जो चिराग खुद प्रचार में बोल रहे हैं.

कोई खुद्दार आदमी होता तो मोदी जी के साथ नहीं रहता

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के आरक्षण वाले बयान पर कहा, “…मोदी जी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है, उनके पिता जी की मूर्ति फेंकी गई, उनके घर को खाली करवाया गया, उनकी पार्टी को तोड़ा गया, पार्टी चुनाव चिह्न को छीनने की कोशिश हुई, चाचा-भतीजे में लड़ाई करवाई गई. इसके बावजूद चिराग पासवान मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं. कोई खुद्दार आदमी होता तो मोदी जी के साथ नहीं रहता लेकिन चिराग पासवान की अपनी सोच है. चिराग पासवान को आरक्षण के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना RSS के इतिहास की जानकारी है. जानकारी उन्हें तभी मालूम होगी जब वे अपने पिता राम विलास पासवान जी के भाषण को सुनेंगे. उनके पिता ने कहा है भाजपा आरक्षण को समाप्त करना चाहती है… चिराग पासवान नादान हैं. मोदी जी हैं तो आरक्षण, लोकतंत्र, संविधान पर खतरा है…”

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि , “चिराग पासवान को कुछ भी बोलने से अपने अपना पापा के भाषण को सुनना चाहिए कि उनके क्या विचार थे और वो कितने बड़े जननेता थे। रामविलास की गरीबों के नेता थे और हमारे आदरणीय थे. उन्होंने हमेशा सच को ही सच कहा है तो चिराग को उनके पुराने भाषण को सुनकर कुछ सीखना चाहिए”

Lok Sabha election 2024, कोई लड़ाई नहीं करवाई गई है-जीतन राम मांझी

वहीं तेजस्वी चिराग की गरमागरम बहस पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(HAM) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “कोई लड़ाई नहीं करवाई गई है, चिराग पासवान ने खुद को PM का हनुमान कहा है… वे(चिराग पासवान) NDA की जीत में बहुत बड़ा फैक्टर हैं…” असल में मांझी तेजस्वी की उस बात का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने चाचा पशुपति नाथ पारस और चिराग पासवान के बीच बीजेपी द्वारा लड़ाई डलवाने की बात कहीं थी

आपको बता दें तेजस्वी और चिराग के बीच ये विवाद तब शुरु हुआ जब चिराग ने कहा, “मैं तेजस्वी जी की बात पर कहना चाहता हूं कि वो मेरे बारे में झूठ बोल रहे हैं. अगर वह इसी तरह मेरे बारे में झूठ बोलेंगे तो मुझे कानूनी कार्रवाई करनी होगी. वह हर मंच पर जा कर कह रहे हैं कि संपन्न दलितों का आरक्षण समाप्त हो जाना चाहिए. वह मेरे इस बयान को कहीं भी दिखा दें अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मुझे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लेना होगा.”

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आने वाली है, यहां अखिलेश यादव की जीत होने जा रही है, मोदी जी डर के मारे अपने दोस्तों का…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news