Thursday, January 29, 2026

Lok Sabha Election 2024: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से भरा पर्चा,रोड शो से लेकर नामांकन तक यूपी और उत्तराखंड के सीएम रहे साथ

Lok Sabha Election 2024 में केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. राजनाथ सिंह के पर्चा दाखिल करने के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहें.

Lok Sabha Election 2024: नामांकन से पहले किया रोड़ शो

वहीं लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया.

नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की

रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना की।

लखनऊ सिंह अटल बिहारी वाजपेयी की सीट है. यहां से बीजेपी हमेशा जीतती रही है. इस बार राजनाथ सिंह के मुकाबले इंडिया गठबंधन ने यहां से समाजवादी पार्टी ने के नेता रविदास मेहरोत्रा को मैदान में उतारा है. लखनऊ में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: BJP-RJD में जुबानी जंग हुई तेज, तेजस्वी ने पूछा-क्या हुआ तेरा वादा, तो सम्राट बोले जमानत बचाए RJD

Latest news

Related news