Monday, July 14, 2025

Lok Sabha Campaign: बिहार में लालू और लालू परिवार पर अटक गया बीजेपी का केंपैन, तेजस्वी बोले- भाजपा के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना असंभव है

- Advertisement -

लोक सभा चुनाव 2024 में अजब गजब भाषण और मुद्दों पर चर्चा देखने को मिल रही है. कही बच्चों की संख्या पर सवाल है तो कही धर्म को लेकर उठ रहे सवाल है. इस बीच बिहार में तो सिर्फ बीजेपी के पास लालू यादव और लालू परिवार का राग है जिसे वो चुनाव की घोषणा के समय से गा रहे हैं. यानी कुल मिला कर कहे तो  बिहार में Lok Sabha Campaign लालू परिवार के आसपास ही घूम रहा है.

लालू प्रसाद यादव बिहार के लिए अभिशाप हैं- विजय कुमार सिन्हा

पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर लालू परिवार पर हमला बोला और कहा,”लालू प्रसाद यादव बिहार के लिए अभिशाप हैं, वे इस चुनाव में पूरी तरह से घबराए हैं और वोट प्राप्त करने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति की बात कर रहे हैं. वे गरीबों, पिछड़ों और दलितों के हित की बात नहीं करेंगे. वे अपने वोट के लिए आरक्षण तो दूर, राष्ट्र के साथ भी समझौता कर सकते हैं…”

तेजस्वी यादव की तबियत नासाज है- सैयद शाहनवाज हुसैन

वहीं पटना में बिहार भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “…हमारे(भाजपा) पास नेता हैं, उनके(राजद) पास नेताओं का अकाल है… तेजस्वी यादव की तबियत नासाज है. वे(तेजस्वी यादव) जवान हैं लेकिन उन्होंने जिस दिन से नरेंद्र मोदी को बूढ़ा बोला है उस दिन से वे खुद ही चुनावी प्रचार नहीं कर पा रहे हैं… उन्हें पीएम मोदी से कुछ सीखना चाहिए और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.”

Lok Sabha Campaign, भाजपा से सिर्फ बेकार की बातें सुनने को मिलती हैं-तेजस्वी यादव

बीजेपी के आरोपों पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगाना और भाजपा के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना असंभव है। इन्हें बताना चाहिए कि PM मोदी ने कितनी नौकरियां दी… इनके मुंह से कभी गलती से भी आपने शिक्षा और चिकित्सा की बात सुनी है?… ये हिंदू, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर करते हैं. भाजपा से सिर्फ बेकार की बातें सुनने को मिलती हैं…

बिहार में इस बार सीधी लड़ाई बीजेपी और आरजेडी में नज़र आ रही है. एक तरफ जहां बीजेपी मुद्दों से ज्यादा लालू परिवार पर हमले कर रही है वहीं तेजस्वी यादव , कांग्रेस और लेफ्ट का इंडिया गठबंधन मुद्दों पर अड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi Jharkhand : झारखंड में राहुल गांधी ने मंत्री आलमगीर से बनाई दूरी, किसी सभा में नजर नहीं आये मंत्री आलमगीर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news