LokSabha Adjourned : संसद के मानसून सत्र में लगातार हंगामा जारी है. विपक्षी सांसद लगातार सरकार से पहलगाम हमला और उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा बिहार में हो रहे मतदाता पुनरीक्षण (SIR) को रोकने की मांग कर रहे हैं. 21 जुलाई से शुरु हुए संसद के सत्र का आज 6ठा दिन है लेकिन अब तक लगातार हंगामे के कारण कोई काम नहीं हो पाया है. सोमवार को एक बार फिर से संसद के दोनों सदनों मे कार्रवाही शुरु हुई लेकिन विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है.
LokSabha Adjourned:लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
सोमवार को जैसे ही लोकसभा की कार्रवाई शुरु हुई, विपक्ष ने बिहार में हो रहे SIR के मुद्दे पर हंगामा किया. जिसके बाद लोकसभा को पहले दोपहर 12 बजे फिर एक बजे और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्षी सांसदों से सवाल किया कि पूरा देश ये देख रहा है, क्या आप सदन चलने नहीं देना चाहते हैं ? प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है, और पूरा देश ये जानना चाहता है कि आप संसद क्यों नहीं चलने देना चाहते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी जारी रखी, सदन की कार्यवाही दोपहर 1:00 बजे तक स्थगित की गई।
अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “पहले आप ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करते हैं, फिर सदन में वेल में आ जाते हैं। अगर आप चर्चा में भाग लेना चाहते… pic.twitter.com/1CcDpdl4FQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2025
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं हो पाई शुरु
दोपहर 12 बजे लोकसभा फिर से शुरु हुई लेकिन इस बार विपक्षी सांसदों ने वेल में आकर हंगामा करना शुरु किया. विपक्षी सांसद आपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर रहे थे. लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि सरकार आपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है, और इस चर्चा के लिए लोकसभा में 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. विपक्ष लगातार सरकार से बिहार में हो रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण को रोकने की मांग पर हंगामा करता रहा. जिसके कारण सदन दो बार स्थगित किया गया. इस बार सदन को दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित गिया गया. इस हंगामे के कारण ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरु नहीम हो पाई है.
लोकसभा में पीएम, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री मौजूद
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री अमित शाह के साथ सभी वरिष्ठ मंत्री मौजूद हैं. सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बहस की शुरुआत करनी है. ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की तरफ से गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री जयशंकर भी सवालों का जवाब देंगे.
विपक्ष की तरफ से कौन कौन संसद मे करेंगे सवाल ?
ऑपरेशन सिंदूर पर पूरा विपक्ष लगातार चर्चा की मांग कर रहा है. अब विपक्ष के तरफ से जिसे सवाल उठाने का मौका मिला है, उनमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य सांसद सवाल करेंगे.
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले किरेन रिजिजू
25 जुलाई यानी बीते शुक्रवार को संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया था कि संसद के मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामे में चला गया लेकिन अब सभी पार्टियों ने मिलकर ये फैसला किया है है कि सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल सेशन होगा.राज्यसभा में मंगलवार से इस पर चर्चा शुरु होगी. राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय रखा गया है. राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए आवंटित कुल 16 घंटों में से कांग्रेस को लगभग दो घंटे का समय आवंटित किया गया है. राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सदन में बहस की शुरुआत करेंगे.

