पटना , अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ . बिहार में जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमले के मामले में नई जानकारी सामने आई है. जिस हमले को जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अपने काफिले पर असामाजिक तत्वों का हमला बताकर बिहार पुलिस और बिहार के मुख्यमंत्री को ट्वीट किया था , उसके बारे में घटना का चश्मदीदों ने अलग ही बात बताई है.
कुशवाहा के गुंडो ने मारपीट की – चश्मदीद
चश्मदीदों का कहना है कि जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा एक कार्यक्रम के सिलसिले में बक्सर आये थे. वहां उन्हें कुछ स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाये. काले झंडे दिखाने से नाराज कुशवाहा के लोगों ने स्थानीय लोगों के साथ जमकर मार पीट की. इस घटना में दो लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रह है. मारपीट के बाद घायल प्रेम मौर्या ने खुद को कुशवाहा समाज समर्थक बताते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने कुशवाहा समाज के साथ विश्वासघात किया है. इस लिए ये लोग यहां विरोध प्रदर्शन करने ये थे लेकिन कुशवाहा के गुंडों ने उनके साथ मारपीट की.
बक्सर में जिन पर उपेंद्र कुशवाहा ने असमाजिक तत्व होने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि वो कुशवाहा समर्थक हैं और समाज के खिलाफ काम करने के विरोध में यहां प्रदर्शन करने आये थे. पीडित प्रेम मौर्या ने बताया कि कुशवाहा के लोगों ने उनके साथ मारपीट की . https://t.co/nWgrZjVO0n pic.twitter.com/xcMJ3mjFtx
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 30, 2023
चश्मदीद के दावे की पुष्टि स्थानीय पुलिस के सूत्रों ने भी की है. भोजपुर के एडीपीओ श्याम किशोर रंजन के मुताबिक भी उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर कोई हमला नहीं हुआ है बल्कि नेता को काले झंडे दिखाने वाले लोगों के साथ झड़प हुई जिसमें दो लोग घायल हैं.दोनों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
घायल के बयान और स्थानीय आधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक काफिले पर हमले की वारदात नहीं हुई. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है लेकिन यहां ये बात गौरतलब है कि अगर ऐसी कोई घटना नहीं हुई तब जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पुलिस और मुख्यमंत्री को गलत जानकारी देकर गुमराह करने की कोशिश की कोशिश क्यों की, ये जांच का विषय है.
अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका। सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले।@NitishKumar @bihar_police
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) January 30, 2023
बक्सर में काले झंडे दिखाने के दौरान स्थानीय लोगों और उपेंद्र कुशवाहा के लोगों के बीच झड़प https://t.co/LvaRmEkVj5 pic.twitter.com/V2E5TJGh1o
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 30, 2023
इस बीच बक्सर में मीडिया से बातचीत के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के साथ गठबंधन करना जदयू की सबसे बड़ी भूल थी. जिसके कारण पार्टी लगातार कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा की राजद के नेता लगातार जदयू से डील होने की बात कह रहे है, उसके बाद भी पार्टी के नेता इस बात का क्यों खुलासा नही कर रहे है की आखिर राजद जदयू के बीच किस बात को लेकर डील हुई है. यह बिहार की जनता को बताना चाहिए.
वहीं उनसे जब पूछा गया कि आपके सामने आगे कुंआ पीछे खाई वाली स्थिति है, जदयू के नेता आपको पार्टी से निकालने की धमकी दे रहे है तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा कोई गाजर मूली नही हैं, जिसे जदयू के नेता जदयू से उखाड़ फेकेंगे.