Friday, November 21, 2025

मढ़ौरा में एनडीए हिट विकेट आउट, चिराग पासवान की एलजेपी उम्मीदवार का नॉमिनेशन रद्द

- Advertisement -

Sima Singh LJP  : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले दौर का नामांकन कल यानी 17 अक्टूबर को खत्म हो गया है और आज से नामांकन की स्क्रूटनी भी शुरु हो गई है. स्क्रूटनी के दौरान चिराग पासवान की एलजेपी और एनडीए को पहला बड़ा झटका लगा है. सारण की बहुचर्चिच मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी(आर) की उम्मीदवार अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन जांच दौरान रिजेक्ट हो गया है. इसके साथ ही बिहार विधानसभा 243 में से एक सीट पर एनडीए बिना लड़े ही आउट हो गई है . मढ़ौरा सीट लोजपा-आर के हिस्से में आई थी.

Sima Singh LJP(R) के साथ चार प्रत्याशियों के नामांकन रद्द 

मसौढ़ा सीट से एलजेपी की सीमा सिंह के साथ-साथ चार अन्य उम्मीदवारों का नामांकन भी रद्द हुआ है. जिन चार लोगों के नामांकन स्क्रूटनी के दौरान रद्द हुए हैं,उनमें मायावती की पार्टी बसपा के उम्मीदवार आदित्य कुमार, जनता दल यूनाइटेड से बागी अल्ताफ आलम राजू (निर्दलीय) और एक और निर्दलीय उम्मदवार विशाल कुमार का नाम शामिल है. अब मसौढा से कुल चार उम्मीदवार लड़ाई से पहले ही मैदान से बाहर हो गये हैं.

 लोगों की सेवा करने का सपना लेकर आई थी सीमा सिंह

एलजेपी (रामविलास) ने मसौढा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अभिनेत्री सीमा सिंह को मैदान में उतारा था. सीमा सिंह ने शुक्रवार को ही अपना नामिनेशन किया था. नामांकन के उन्होने मीडिया से बात करते हुए कहा थ कि करीब 11 सालों कर उन्होने फिल्म इंडस्ट्री में राज किया है और अब मढ़ौरा के लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए राजनीति के मैदान में आई हैं. सीमा सिंह ये भी कहा कि था कि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो सबकुछ संभव है और अब मैं बिहार के विकास में भूमिका निभाने आई हूं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news