Shayra Bano Health Update : हिंदी सिनेमा के 60 के दशक की चुलबुली शोख एक्ट्रेस रही शायरा बानों की हेल्थ को लेकर लेटेस्ट अपडेट है. उनकी टीम ने बताया कि अब उनकी हालत में सुधार आ रहा है. 80 साल की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही हैं. कुछ महीने पहले ही उन्हें निमोनया हो गया था जिससे वो उभर ही रही थीं कि उनकी पिंडलियों में खून जमा हो गया, और घरके अंदर भी उनका चलना फिरना मुहाल हो गया था. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा है. अब उनकी टीम ने बताया है कि शायरा बानो के हेल्थ में सुधार आ रहा है.

Shayra Bano : 60 के दशक की सुपरस्टार रही है शायरा बानो
हिंदी सिनेमा में 60 और 70 के दशक को स्वर्ण काल के तौर पर जाना जाता है. इस दौर में बनी फिल्में आज भी लोग चाव से देखते हैं. शायरा बानों इस दौर के सबसे प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. शायरा बानो ने 60 के दशक में उस समय के सुपर स्टार एक्टर दिलीप कुमार, शम्मी कपूर, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार, विश्वजीत चटर्जी, जॉय मुखर्जी और देव आनंद जैसे तमाम टॉप एक्टर्स के साथ बतौर मेन लीड एक्टर के तौर पर काम किया है.

शायरा बानो ने अपने से 22 साल बडे दिलीप कुमार से की शादी
शायरा बानो अपने समय की सबसे हसीन और चुलबुली अभिनेत्रियों में एक रही हैं. उन्होंने केवल 16 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था और 22 साल की उम्र में अपने से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी कर की और ताउम्र उनके साथ रहीं लेकिन जुलाई 2021 में पति दिलीप कुमार के निधन के बाद से उनका स्वास्थ लगातार खराब होता गया है. डाक्टरों का मानना है कि दीलीप कुमार के निधन के बाद से शायरा बानो काफी अकेली हो गई हैं.