पटना बिहार के वन पर्यावरण मंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आज अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेज प्रताप को पटना में कंकड़बाग मके मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Breaking news: सीने में दर्द की शिकायत के बाद पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गए तेज प्रताप यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बिहार के मंत्री भी हैं. #tejpratapyadav #LaluPrasadYadav #BiharNews #biharpolitics #bihari pic.twitter.com/zDJlO0PGOH
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) July 19, 2023
अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की गई है. तेज प्रताप यादव को सीधे आइसीयू में ले जाया गया है. डाक्टरों की पूरी टीम तेजप्रताप यादव की देख रेख में लगाई गई है.
तेज प्रताप यादव वर्तमान जेडीयू-आरजेडी सरकार में वन पर्यावण मंत्री है, वहीं उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी सीएम हैं. बिहार का स्वास्थ्य विभाग फिलहाल तेजस्वी यादव के ही देख रेख में हैं.
तेज प्रताप यादव की खराब तबियत के बारे में जानकारी मिलने पर सीएम नीतीश कुमार राबड़ी निवास पहुंचे और लालू यादव- राबड़ी देवी से मुलाकात की, बेटे तेज प्रताप का हाल पूछा. सीएम नीतीश कुमार लगभग आधे घंटे तक राबड़ी निवास पर रुके .

