Tuesday, January 13, 2026

Rohini Acharya: सारण से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है लालू यादव की बेटी, राजीव प्रताप रूडी को देंगी टक्कर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य Rohini Acharya आगामी लोकसभा चुनाव में सारण सीट से उम्मीदवार हो सकती हैं. राजनीति में बेहद दिलचस्पी रखने वाली रोहिणी अकसर अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्खियों में बनी रहती है. रोहिणी अगर राजनीति में आने का फैसला करती है तो वो दो मुख्यमंत्रियों की चौथी संतान होंगी जो राजनीति का रुख करेंगी. इससे पहले लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव राजनीति में है और रोहिणी की सबसे बड़ी बहन मीसा भारती भी राज्यसभा सांसद हैं.

क्यों हो रही है Rohini Acharya के राजनीति में आने की चर्चा

तो आपको बता दें, रोहिणी के राजनीति में आने की चर्चा का कारण है आरजेडी के एमएलसी और रबड़ी देवी के राखी भाई माने जाने वाले डॉ. सुनील कुमार सिंह. लालू परिवार के करीबी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “डॉ. रोहिणी आचार्य अपने पिता के प्रति असीम प्रेम, भक्ति और समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं. सारण प्रमंडल के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की हार्दिक इच्छा है कि डॉ. रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा से राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार घोषित किया जाए.”

Lalu Prasad Yadav's daughter Rohini Acharya to join politics?
Lalu Prasad Yadav’s daughter Rohini Acharya to join politics?

राजीव प्रताप रूडी की सीट है सारण

सारण सीट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राजीव प्रताप रूडी के पास है. 2019 चुनाव में एनडीए ने राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटें जीतीं थी. हलांकि एक्स पर काफी सक्रिय रहने वाली रोहिणी आचार्य ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

कौन हैं रोहिणी आचार्य और क्यों आई थी चर्चा में?

रोहिणी आचार्या लालू यादव के बच्चों में चौथे नंबर पर है. वह एमबीबीएस डिग्री धारक हैं, जबकि उनके पति सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी राय रणविजय सिंह के बेटे समरेश सिंह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. दोनों की शादी 2022 में हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं. वह अपने परिवार के साथ पिछले दो दशकों से सिंगापुर और अमेरिका में रह रही हैं.
रोहिणी पिछले साल चर्चा में तब आई जब उन्होंने अपने बीमार पिता लालू यादव को किडनी डोनेट की. उस वक्त चारों तरफ उनकी खूब वाह-वाही हुई थी. लालू यादव ने भी अपनी एक रैली में बेटी की दिल खोल के तारीफ की थी.

ये भी पढ़ें-Lovely Anand : अधिकारिक तौर पर जेडीयू में शामिल होंगी आनंद मोहन की पत्नी, शिवहर से लड़ सकती है लोकसभा चुनाव

Latest news

Related news