Rohini Acharya : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुइ है. पिता लालू प्रसाद यादव को अपनी अपनी किडनी देने वाली बेटी रोहिणी बिहार चुनाव से पहले बागी तेवर में नजर आ रही हैं. रोहिणी ने राजद से जुड़े सभी मीडिया हैंडल्स को अनफोलो कर दिया है. इसके बाद से ही ये कयास लगाये जा रहे हैं कि संभवतह रोहिणी आचार्य अपने पिता और परिवार से नाराज चल रही हैं.
Rohini Acharya ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान संजय यादव की उपस्थिति पर जताई थी नाराजगी
दरअसल पिछले दिनों राहुल गांधी के साथ निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक जगह पर राजद में तेजस्वी यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले संजय यादव उनकी सीट पर बैठ दिखे थे. तेजस्वी यादव सीट पर संजय यादव के बैठने को लेकर रोहिणी ने सार्वजनिक तौर पर आपत्ति जाहिर की थी. हलांकि इसके बीद रोहिणी आचार्य को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था. लगातार ट्रोल होने के बाद रोहिणी ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट लिखा जिसमें कहा कि – ‘मैंने एक बेटी व बहन के तौर पर अपना कर्तव्य एवं धर्म निभाया है और आगे भी निभाती रहूँगी , मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है ,मेरे लिए मेरा आत्म – सम्मान सर्वोपरि है”
मैंने एक बेटी व् बहन के तौर पर अपना कर्तव्य एवं धर्म निभाया है और आगे भी निभाती रहूँगी , मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है ,मेरे लिए मेरा आत्म – सम्मान सर्वोपरि है 🙏
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) September 19, 2025
तेजस्वी की बहन रोहिणी ने RJD के मीडिया पेज अनफॉलो किए
अपने सोशल मीडिया पर खुद को स्वाभिमानी बताते हुए रोहिणी में राजद के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया है. अब सोशल मीडिया पर रोहिणी से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर क्या बात हो गई है कि आप घर की बात सोशल मीडिया में ला रही है.रोहिणी आचार्य ने अपनी उस तस्वीर को एक्स हैंडिल से शेयर किया है जिसमें वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देने जा रही है. इस तस्वीर के साथ रोहिणी ने लिखा कि
“जो जान हथेली पर रखते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं , बेखौफी – बेबाकी – खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है .”.

क्यों नाराज है रोहिणी आचार्य ?
दरअसल पिछले कुछ समय से लालू परिवार में काफी उठापटक चल रही है. बीते दिनों एक लड़की के साथ तस्वीर और अवैध शादी के मामले में लालू परिवार ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को घर से और पार्टी से बेदखल कर दिया था. उस समय तेजस्वी ने बिना नाम लिये किसी जयचंद की तरफ इशारा किया था. अब यही बात रोहिणी आचार्य भी कह रही है. पार्टी में तेजस्वी के करीबी संजय यादव की उपस्थिति को लेकर पहले तेज प्रताप और अब रोहिणी आचार्य इशारा कर रही है. ‘संजय यादव’ को लेकर रोहिणी ने एक के बाद एक कई पोस्ट दिखे.
सोशल मीडिया से रोहिणी के पोस्ट गायब
रोहिणी लगातार संजय यादव की मौजूदगी को लेकर सवाल उठा रही है.उन्होंने संजय यादव की उपस्थिति को लेकर कई ट्वीट किये थे लेकिन शनिवार को उनसे सोशल मीडिया से सारे पोस्ट गायब दिखे. कयास लगाये जा रहे हैं कि रोहिणी आचार्य पर संजय यादव के खिलाफ लिखे गये ट्वीट हटाने के दवाब बनाये गये.

