Friday, April 25, 2025

Lalu Yadav: लालू यादव के ईडी दफ्तर पहुंचने पर हुई नारेबाजी, सम्राट चौधरी ने पूछा-तेजस्वी बताए डेढ़ साल में करोड़पति कैसे बनते हैं?

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ), सोमवार का दिन लालू परिवार के लिए बुरी खबर लेकर आया. सत्ता के जाते ही परिवार ईडी जांच के शिकंजे में कसा गया है. सुबह पहले ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंची और लालू यादव से पूछताछ की. फिर पहले से जारी समन के चलते  नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में पूछताछ का सामना करने लालू यादव पटना में ईडी दफ्तर पहुंचे

आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ED दफ्तर पहुंचे हैं.

ईडी दफ्तर के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं की नारेबाजी की, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ED कार्यालय पहुंचे. वहां पहले से बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.


जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है-मीसा भारती

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को ED द्वारा समन भेजे जाने पर उनकी बेटी मीसा भारती ने कहा, “इसमें कोई नई बात नहीं है…देश में जो भी विपक्ष में है और उनके(भाजपा) साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है. जब भी कोई एजेंसी बुलाती है तब हमारा परिवार जाता है और उनके सवालों का जवाब देते हैं.”

डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं-सम्राट चौधरी

वहीं रविवार को शपथ लेकर डिप्टी सीएम बने सम्राट चौधरी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को ED कार्यालय के समक्ष पेश होने पर कहा,”… देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है… मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं.”

ये भी पढ़ें-कश्मीर को Rail Network से जोड़ने की दिशा में एक और कदम, उधमपुर-बारामूला रेल लिंक में सबसे बड़ी रेल टनल का सफल ट्रायल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news