Monday, July 7, 2025

Yaduvanshi sammelan: बीजेपी के यदुवंशी सम्मेलन से घबराए लालू-चिराग पासवान, तेजस्वी बोले- उन्हें ऐसा करने दीजिए

- Advertisement -

मंगलवार को पटना के बापू सभागार में हुए बीजेपी के यदुवंशी सम्मेलन के बाद लालू प्रसाद यादव के बयान ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. मंगलवार को बीजेपी ने श्रीराम और श्रीकृष्ण के वंशज मिल जाएंगे, भारत को भव्य बनाएंगे, भाजपा को जिताएंगे नारे के साथ जो सम्मेलन किया उसे लालू यादव ने ये कहकर चर्चा में ला दिया की वहाँ कंस जमा थे. लालू के इस बयान को बीजेपी ने उनके डर के तौर पर पेश किया तो लोजपा (आर) के मुखिया चिराग पासवान ने कहा कि अगर एनडीए विकास का काम कर रहा है तो सिर्फ यादव समाज को नहीं मुसलमानों को भी एनडीए के साथ आना चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू यादव भले ही बीजेपी के यदुवंशी सम्मेलन से डरे नहीं हो लेकिन घबराए जरूर हैं.


यादव समाज को बंधुआ मज़दूरों की तरह रख-चिराग पासवान

लोजपा (आर) के मुखिया चिराग पासवान यहीं नहीं रुकें उन्होंने आरजेडी पर यादवों बंधुआ मज़दूरों की तरह रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब यादव समाज उनसे (लालू परिवार) से छिटकने लगा है.

यह लोकतंत्र है, लोग जो चाहें कर सकते हैं-तेजस्वी यादव

भले ही बीजेपी के यदुवंशी सम्मेलन पर आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने नाराज़गी दिखाते हुए बयान दिया हों लेकिन उनके बेटे तेजस्वी यादव जानते है कि अगर उन्होंने बीजेपी के इस दाव को महत्व दिया तो राज्य में लड़ाई यादव समाज को आरजेडी से तोड़ने की शुरु हो जाएगी इसलिए जब मीडिया ने बिहार के डिप्टी सीएम से बीजेपी के यदुवंशी सम्मेलन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “उन्हें ऐसा करने दीजिए. समस्या क्या है? क्या किसी को अनुमति नहीं है? यह लोकतंत्र है, लोग जो चाहें कर सकते हैं. वे सभी प्रयास कर सकते हैं. शुभकामनाएं”


बीजेपी जानती है महागठबंधन की मौजूदा ताकत जेडीयू से नहीं आरजेडी से है, इसलिए वो जाति गणना और आरक्षण को बढ़ा कर 75 प्रतिशत कर अपने ओबीसी वोट बैंक तो तोड़ने की आरजेडी की कोशिश का जवाब उसके यादव वोट बैंक पर वार कर के दे रही है.

ये भी पढ़ें-Chhath festival को लेकर प्रशासन हुआ एक्टिव, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news