Sunday, November 16, 2025

Lalu Yadav को झारखंड लोकसभा चुनाव से पहले लगा झटका, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा का आरजेडी से इस्तीफा

- Advertisement -

Loksabha Election 2024:  Lalu Yadav को झटका लगा है. पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है. आरजेडी छोड़ने के बाद उन्होने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली. वो पलामू संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. कामेश्वर बैठा से पहले पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने दो दिन पहले आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था.

Lalu Yadav के विश्वस्त थे बैठा

माना जा रहा है कि आरजेडी से ममता भुईयां को टिकट मिलने के बाद दोनों लोगों ने पार्टी छोडने का निर्णय लिया. कामेश्वर बैठा देश के पहले ऐसे राजनेता बने जो माओवादियों के टॉप कमांडर रहने के बाद लोकसभा तक पहुंचे. 2009 में कामेश्वर बैठा जेएमएम के टिकट पर सांसद बने लेकिन बाद में वो आरजेडी चले गए.एडीआर के रिपोर्ट के अनुसार बैठा में 46 संगीन मामले दर्ज है. शनिवार को उन्होने आरजेडी छोड़ने के बाद बसपा के टिकट से चुनाव लड़ने की घोषणा की.कामेश्वर बैठा 2007, 2009 और 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके है लेकिन उन्हे सफलता सिर्फ एक सीट पर मिली.

ये भी पढ़ें: First Phase polling Bihar: जो भी वोट डले हैं वे महागठबंधन के पक्ष में डले -तेजस्वी, विपक्ष के कैडर को अपनी हार पर ज्यादा विश्वास है-चिराग

कामेश्वर बैठा देश के पहले ऐसे राजनेता बने जो माओवादियों के टॉप कमांडर रहने के बाद लोकसभा तक पहुंचे. 2009 में कामेश्वर बैठा जेएमएम के टिकट पर सांसद बने लेकिन बाद में वो आरजेडी चले गए.एडीआर के रिपोर्ट के अनुसार बैठा में 46 संगीन मामले दर्ज है. शनिवार को उन्होने आरजेडी छोड़ने के बाद बसपा के टिकट से चुनाव लड़ने की घोषणा की.कामेश्वर बैठा 2007, 2009 और 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके है लेकिन उन्हे सफलता सिर्फ एक सीट पर मिली.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news