बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए है. उनके घर लड़की का जन्म हुआ है. बहन रोहिणी आचार्य ने पहली तस्वीरें शेयर की हैं. रोहिणी ने ट्वीट किया, रोहिणी ने लिखा आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने”
आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में
खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने🙏 pic.twitter.com/YXEjheXFH9— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023
तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर शेयर की खुशखबरी
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा,”ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है”
ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। pic.twitter.com/UCikoi3RkM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 27, 2023
रोहिणी यादव ने शेयर की तीन तस्वीरें
वहीं बहन रोहिणी यादव ने एक के बाद एक किए तीन ट्वीट में से दूसरे में उन्होंने लिखा, “भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे, मन सुख के सागर में गोते भरे पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके.. “
भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे
मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे🙏मन सुख के सागर में गोते भरे
पापा बनने की खुशी में
भाई तेजस्वी के चेहरे
पे ऐसी खुशियां झलके.. pic.twitter.com/s11XwLLWo4— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023
वहीं अपने आखरी ट्विट में रोहणी ने लिखा, “बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है..”
बनकर नन्हीं सी परी
मेरे घर मेहमान आई है
खुशियों की संग सौगात लाई है
दादा-दादी बनने की खुशी में
मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है.. pic.twitter.com/3qlhQhaQ5c— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023