Thursday, February 6, 2025

Tejashwi Yadav: लालू यादव बने दादा, तेजस्वी के घर हुई बेटी, बहन रोहिणी आचार्य ने शेयर की पहली तस्वीरें

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए है. उनके घर लड़की का जन्म हुआ है. बहन रोहिणी आचार्य ने पहली तस्वीरें शेयर की हैं. रोहिणी ने ट्वीट किया, रोहिणी ने लिखा आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने”

तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर शेयर की खुशखबरी

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा,”ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है”

रोहिणी यादव ने शेयर की तीन तस्वीरें

वहीं बहन रोहिणी यादव ने एक के बाद एक किए तीन ट्वीट में से दूसरे में उन्होंने लिखा, “भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे, मन सुख के सागर में गोते भरे पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके.. “

वहीं अपने आखरी ट्विट में रोहणी ने लिखा, “बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है..”

ये भी पढ़ें- Bihar Assembly: विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस राहुल की संसद सदस्यता रद्द होने पर तो बीजेपी बिजली बढ़ोतरी पर चाहती है चर्चा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news