Monday, January 26, 2026

Tej Pratap Holi: तेज प्रताप यादव के घर जमा होली का रंग, पिता से वीडियो कॉल के जरिए करवाई पत्रकारों की बात

बिहार में होली की बात हो आर लालू यादव के घर की होली की जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. एक वक्त था कि होली पर लालू यादव के सा…रा…रा…गाने का सबको इंतेजार रहता था. हलांकि अब वो बात तो नहीं रही लेकिन बिहार सरकार में मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव के घर जमकर होली खेली गई. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने दिल्ली में मौजूद पिता लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों की बात भी कराई. इस वीडियो कॉल के जरिए लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों को होली शुभकामनाएं दी. आपको बता दें लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर आराम कर रहे हैं.


होली की मस्ती में बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ऐसे डूबे नज़र आए कि न सिर्फ उन्होंने लट्ठमार होली खेली, बल्कि बांसुरी भी बजाई.


वैसे पटना में सोमवार को चार घंटे चली रबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई पूछताछ और मंगलवार को दिल्ली में मीसा भारती के घर लालू यादव से हुई 2 घंटे सीबीआई पूछताछ के बाद तेज प्रताप यादव के घर जो होली का रंग देखने को मिला उससे तो ये ही लगता है कि लालू परिवार को सीबीआई पूछताछ से अब डर नहीं लगता.

Latest news

Related news