Saturday, July 5, 2025

सत्यपाल मलिक को CBI समन पर ललन सिंह का सरकार पर वार, कहा – ‘कायर करते हैं सता का दुरुपयोग’

- Advertisement -

पटना (अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ)  पुलवामा हमले pulwama attack की सच्चाई बताकर चर्चा में आए जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक satyapal malik को अब विरोधी दलों का भी समर्थन मिलने लगा है.  विपक्षी दलों को दरअसल सत्यपाल मलिक ने एक हथियार दे दिया है. अब इनकी बातों को आधार बनाकर केंद्र सरकार से सवाल किया जा रहा है. इस बीच सत्यपाल मलिक को सीबीआई CBI की तरफ से समन भी जारी किया गया है. समन जारी होने के साथ ही अब इनके समर्थन में जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह भी उतर गए हैं. जेडीयू के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि केंद्र सरकार कायर है और अपने खिलाफ बोलने वाले को इसी तरह से परेशान करती है.

सत्यपाल मलिक के समर्थन में ललन सिंह

सत्यपाल मलिक का समर्थन करते हुए ललन सिंह Lalan singh ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मलिक साहब आप लड़ते रहे हैं, जो कायर हैं वे अपने विरोधियों पर सत्ता का इस्तेमाल करते हैं. उनको पता नहीं है कि देश की जनता सब देख रही है. आपने जिस दिन रहस्योद्घाटन किया उसी दिन से ऐसी संभावना थी. सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है.

lalan singh tweet
lalan singh tweet

कांग्रेस भी मलिक के समर्थन में

इसके साथ ही कांग्रेस ने भी ट्वीट कर कहा कि आखिरकार पीएम मोदी से रहा नहीं गया. सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी तो अब सीबीआई ने मलिक जी को बुलाया है. ये तो होना ही था. मालूम हो कि, सत्यपाल मलिक ने बताया था कि सीबीआई ने मुझे पेश होने को कहा है. वे भ्रष्टाचार के इस मामले में कुछ चीजों पर मुझसे स्पष्टीकरण चाहते हैं. उन्होंने मुझसे मौखिक तौर पर 27 और 28 अप्रैल को मेरी सुविधानुसार पेश होने को कहा है. हालांकि, अभी तक सीबीआई ने सत्यपाल मलिक के इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news