Noida New CEO : 27 साल के इंजीनियर युवराज की मौत के मामले के बाद नोएडा में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. प्राधिकरण में IAS अधिकारी कृष्णा करुणेश को सीइओ बनाया गया है. कृष्णा करुणेश 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो लोकेश एम की जगह लेंगे. इससे पहले के.करुणेश नोयडा प्राधिकरण में ही अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसीईओ) के पद पर तैनात थे.
नोएडा में युवराज केस के बाद 2011 बैच के IAS अधिकारी कृष्णा करुणेश को @CeoNoida नियुक्त किया गया।पूर्व में Add CEO नोएडा प्राधिकरण एवं गोरखपुर के DM रह चुके हैं।अब उनके प्रशासनिक अनुभव के साथ @noida_authority की कमान।
हमें आशा है कि वे नोएडा की समस्याओ को प्राथमिकता देंगे।@UPGovt pic.twitter.com/fakE9NYXEv— गौतमबुद्ध नगर विकास समिति (@GBNVikasSamiti) January 24, 2026
Noida New CEO की तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर है पहचान
करुणेश को पदोन्नति ऐसे समय में दी गई है,जब यहां 27 साल के युवा इंजीनियर युवराज मेहता की मौत को लेकर प्राधिकरण और नोयडा प्रशासन के काम पर बड़े सवाल खड़े हुए हैं. इस बड़ी घटना के बाद सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए निवर्तमान नोयडा सीइओ डॉ.लोकेश एम को पद से हटाने का निर्देश दिया था.
कौन हैं कृष्णा करुणेश ?
कृष्णा करुणेश मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में वो खई जिलों के डीएम रह चुके हैं. उनकी खास प्रशासनिक क्षमता के कारण उन्हें गोरखपुर, गाजियाबाद और बलरामपुर का डीएम बनाया गया था. इस युवा अधिकारी की गिनती उत्तर प्रदेश के एक तेज तर्रार अधिकारी के रुप में की जाती है. एलएलबी की डिग्री वाले कृष्णा करुणेश कुशीनगर जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी तैनात रह चुके हैं.
ये भी पढ़े :- नोयडा सेक्टर 150 में युवराज मेहता की मौत मामले में प्रशासन की रिपोर्ट…
CM योगी के निर्देश पर हटाये गये पूर्व सीईओ
बता दें कि बीते सप्ताह नोयडा के सेक्टर 150 में हुई एक दर्दनाक घटना में 27 साल के इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद आधुनिकता का दम भरने वाले शङर नोयडा में सिस्टम की लचर व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठे. शहर के बीचो-बीच तमाम एजेंसियों के जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक युवक की जान चल गई . इतनी बड़ी घटना को लेकर व्यवस्था के पास इसका कोई जवाब नहीं था. इस पूरी घटना में सिस्टम की जवाबदेही, लापरवाही और अधिकारियों की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठे. फिर मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा तब मुख्यमंत्री खुद संज्ञान लिया और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया.

