कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के व्यवसायी पति रॉबर्ट वाड्रा Robert Vadra ब्रिटेन स्थित हथियार सलाहकार संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन मामले में दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अपनी निर्धारित गवाही में शामिल नहीं हुए. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, 10 जून को उपस्थित न होने पर उन्हें मंगलवार (17 जून) को उपस्थित होने को कहा गया.
10 जून को कोविड टेस्ट के चलते पेश नहीं हुए थे Robert Vadra
वाड्रा के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने इस सप्ताह के लिए यूएई और यूके की अपनी यात्रा योजना के बारे में एजेंसी को पहले ही बता दिया है और कहा कि भारत वापस आने के बाद वह जांच में शामिल होंगे.
उन्होंने 10 जून को जारी समन को यह कहते हुए टाल दिया कि 9 जून को उनमें फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार कोविड टेस्ट कराया था.
तब उनके वकील ने कहा था कि वाड्रा का समन से बचने का कोई इरादा नहीं है और वह इस महीने के अंत में विदेश यात्रा से पहले या बाद में कभी भी ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं.
हरियाणा भूमि सौदे में तीन बार पूछताछ कर चुकी है एजेंसी
ऐसा माना जा रहा है कि एजेंसी वाड्रा को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करने और उसके बाद मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए तलब करेगी.
संघीय जांच एजेंसी ने हरियाणा में 2008 के एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अप्रैल में लगातार तीन दिनों तक व्यवसायी से पूछताछ की थी. ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के तीन मामलों में उनकी जांच की जा रही है.
भंडारी के प्रत्यर्पण की संभावना न के बराबर
63 वर्षीय भंडारी 2016 में आयकर विभाग द्वारा दिल्ली में छापेमारी के तुरंत बाद लंदन भाग गया था.
इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत सरकार द्वारा प्रत्यर्पण मामले में भंडारी को बरी किए जाने के खिलाफ ब्रिटेन के सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने की अनुमति मांगने के लिए दायर आवेदन को अस्वीकार कर दिया, जिससे कानून का सामना करने के लिए उसे देश में लाए जाने की संभावना लगभग खत्म हो गई.
क्या है Robert Vadra पर आरोप
ईडी ने इस मामले में 2023 में आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि भंडारी ने 2009 में लंदन में 12, ब्रायनस्टन स्क्वायर स्थित घर खरीदा और “रॉबर्ट वाड्रा के निर्देशों के अनुसार, जिन्होंने नवीनीकरण के लिए धन मुहैया कराया” इसका नवीनीकरण कराया.
वाड्रा ने इस बात से इनकार किया है कि उनके पास प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लंदन में कोई संपत्ति है.
आरोपों को “राजनीतिक षड्यंत्र” करार देते हुए वाड्रा ने कहा कि राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए उन्हें “पीछा और परेशान” किया जा रहा है.
ईडी राजस्थान के बीकानेर में एक भूमि सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी वाड्रा की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-Ziaur Rahman Barq: बिजली चोरी मामले में संभल सांसद ने हाईकोर्ट के आदेश के…