Friday, December 13, 2024

INDIA Alliance: अलग-अलग मीडिया संस्थानों के 14 एंकर का इंडिया ग्रुप करेगा बायकॉट

गुरुवार को इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति के एक उप-समूह ने 14 ऐसे एंकरों के नाम की लिस्ट जारी की जिनके कार्यक्रम में इंडिया गुट के प्रतिनिधि शामिल नहीं होंगे. इंडिया गुट लगातार कई मीडिया संस्थानों और एंकरों पर सरकार के इशारे पर काम करने और अपनी खबरों को सही तरह से नहीं दिखाने का आरोप लगाता रहा है. कांग्रेस समेत कई दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेता पहले भी कई मीडिया संस्थानों के पत्रकारों को चरण चुंबक और गोदी मीडिया बोलते रहे है. उनका कहना है कि ये पत्रकार सरकार के प्रवक्ता की तरह पेश आते हैं. खासकर जिन राज्यों में विपक्ष की सरकारें है वहां से जुड़ी भ्रामक और झूठी खबरें प्रसारित करते है.

इंडिया मीडिया कमेटी ने किन एंकरों का किया बायकॉट

आम आदमी पार्टी ने इंडिया मीडिया कमेटी का एक पत्र अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें लिखा हैं-
“इंडिया मीडिया कमेटी ने लिया फैसला
इंडिया समन्वय समिति की 13 सितंबर, 2023 को हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसरण में
इंडिया गठबंधन के दल निम्नलिखित एंकरों के शो में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे
1-. अमन चोपड़ा
2- प्राची पाराशर
3- रुबिका लियाकत
4-. चित्रा त्रिपाठी
5-सुधीर चौधरी
6- अमीश देवगन
7- अर्नब गोस्वामी
8-नविका कुमार
9. आनंद नरसिम्हन
10. गौरव सावंत
11. अदिति त्यागी
12. सुशांत सिन्हा
13. अशोक श्रीवास्तव
14. शिव अरूर”


समन्वय समिति की पहली बैठक में लिया गया था फैसला

आपको बता दें बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद ये बताया गया था कि, समन्वय समिति की पहली बैठक में 12 सदस्य दलों ने भाग लिया था. बैठक में मुख्यता इन बातों पर सहमति बनी कि,
1-समिति ने फैसला लिया की देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त पब्लिक मीटिंग की जाएंगी. जिसमें से पहली जनसभा अक्तूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी. इसमें इंडिया गठबंधन बीजेपी शासन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगी.
2- जाति जनगणना का मुद्दा उठाने पर सभी पार्टियां सहमत हुईं.
3-समन्वय समिति ने मीडिया पर उप-समूह को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया जिनके शो में इंडिया की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी.
आज इसी उप समूह ने 14 एंकर के नाम की लिस्ट जारी की है.

बीजेपी ने भी किया था रविश कुमार  का बायकॉट

वैसे एंकर के बायकॉट का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले बीजेपी भी एनडीटीवी के पूर्व रिपोर्टर और एंकर रविश कुमार का इसी तरह बॉयकॉट कर चुकी हैं. रविश के शो प्राइम टाइम के साथ ही जिस भी बुलेटिन की वह एंकरिंग करते थे उसमें बीजेपी अपने प्रवक्ता नहीं भेजती थी. इतना ही नहीं बीजेपी का कोई नेता रविश कुमार को इंटरव्यू भी नहीं देता था.

ये भी पढ़ें- PM on Sanatan: मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार में उतरे पीएम, कहा-INDI ALLIANCE ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news